logo

विप्र सेना की महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी अयोध्या के लिए हुई रवाना

Women's cell executive of Vipra Sena leaves for Ayodhya
विप्र सेना की महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी अयोध्या के लिए हुई रवाना
प्रदेश प्रभारी रामानंद शास्त्री ने दिखाई बसों को हरी झंडी
 
सिरसा। विप्र सेना कार्यकारणी की जिला अध्यक्ष निर्मला शर्मा की अध्यक्षता में सिरसा जिले की दो बसें राम लला के दर्शन के लिए मंगलवार की सुबह रवाना हुई। दोनों बसों को विप्र सेना के प्रदेश प्रभारी रामानंद शास्त्री ने झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि बसों में सवार श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ-साथ बागेश्वर धाम, काशी विश्वनाथ, मथुरा, वृंदावन, गोकुल सहित कई तीर्थ स्थानों के दर्शन करवाए जाएंगे। इस मौके पर महिला जिला कार्यकारिणी की सभी सदस्य मौजूद रहीं। इस मौके पर रामानंद शास्त्री ने बताया कि राम मंदिर की मांग वर्षों से लंबित थी, जिसे वर्तमान सरकार ने सिरे चढ़ाया। शास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तुरंत प्रभाव से राम मंदिर पर फैसला आते ही निर्माण कार्य शुरू करवाया और फरवरी माह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित कर देशवासियों को दो दीपावली मनाने का अवसर दिया। शास्त्री ने कहा कि लंबे समय बाद रामलला अपने घर में विराजमान हुए हंै। देशवासियों को इस ऐतिहासिक क्षण पर गर्व करना चाहिए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now