logo

भारुखेड़ा में महिला की हत्या की गुत्थी सलझीः आरोपी गिरफ्तार

 Mystery of murder of woman in Bharukheda solved: Accused arrested
 
भारुखेड़ा में महिला की हत्या की गुत्थी सलझीः आरोपी गिरफ्तार

 डबवाली अप्रैल 04 पुलिक अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुशार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में थाना सदर डबवाली पुलिस ने रविवार को गाँव भारु खेड़ा में हुई महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

 इस सम्बन्ध में विस्तारपुर्वक प्रभारी थाना सदर डबवाली इंस्पैक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि दिनाकं 31.03.2024 को उन्हे सुचना मिली की गाव भारुखेङा मे सुभाषचन्द्र पुत्र देवीलाल की पत्नी की घर मे किसी ने हत्या कर दी है। जो सुचना पाकर वह अपनी टीम सहित गाव भारुखेङा मे मौकाघटनास्थल पर पहुचा जँहा पर सुभाषचन्द्र कि शिकायत पर उसकी पत्नी सुमन कि किसी नामपता नामालुम व्यक्ति ने मुँह दबाकर हत्या करने तथा घर का सारा समान बिखरने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जो मामले की तत्परता से जाँच करते हुए आरोपी को गिरफतार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विष्णु पुत्र बलवान सिंह वासी आशाखेड़ा के रुप में हुई है । प्रारम्भिक जांच में आरोपी ने बताया कि वह दुध का काम करता है और महिला के घर से दुध लेकर आता था । आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है । पुलिस रिमाण्ड के दौरान गहनता से पुछताछ की जायेगी ।

श्रीमान जी फोटो साथ सल्गंन है । 04.01
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now