logo

बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट के कार्य सराहनीय: कुलपति

सीडीएलयू में लगाए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 111 की हुई नेत्र जांच
 
बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट के कार्य सराहनीय: कुलपति
111 eye examinations were done in the free eye examination camp organized in CDLU.
 
सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट (रजि. 2116) द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कंैप का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने किया। सर्वप्रथम प्रो. मलिक की आंखों की जांच की गई। संस्था के सचिव डा. सुरेंद्र हांडा ने बताया कि शिविर में 111 विद्यार्थियों व कर्मचारियों की आंखों की जांच की गई। आंखों की जांच के लिए गुप्ता आई केयर की टीम पहुंची। इस मौके पर कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि इंसान को आंखें परमात्मा की सबसे बड़ी देन है। आंखों के बिना संसार की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आंखों की नियमित जांच करवाते रहना चाहिए। उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट की पूरी टीम की सराहना की और भविष्य के लिए उज्जवल कामना की। सचिव डा. सुरेंद्र हांडा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजेश बंसल, प्रो. सुरेश गहलावत, संस्था के प्रधान व चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी, प्रवीन कपूर खजांची, बेटा बचाओ अभियान से तरूण भाटी, समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, डा. शैफाली शर्मा, डा. ओम दा लांबा, धर्मवीर, अशोक सैनी, पूर्व प्रधान बजरंग लाल सहित सैकड़ों कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram