सुंदर नगर में सीवरेज लाइन डालने का कार्य शुरू समाजसेवी राजन शर्मा ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ
सिरसा। कंगनपुर रोड स्थित वार्ड नंबर 11 में सुंदर नगर में 1200 फुट लम्बी सीवरेज लाइन डालने का कार्य शुरू हो गया है, जोकि तीन गलियों में होगी। समाजसेवी राजन शर्मा ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। राजन शर्मा ने कहा कि सुंदर नगर के लोग काफी समय से सीवरेज लाइन न होने की समस्या झेल रहे थे, जिसके चलते न केवल पेयजल में गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा था
, बल्कि बारिश के समय में पानी की निकासी नहीं होती थी। वार्डवासियों ने समस्या उनके संज्ञान में लाई तो उन्होंने पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया। इसके बाद आज सीवरेज लाइन डालने का कार्य शुरू हो गया है, जोकि गोपाल सैनी के घर से शुरू होकर कमलेश यादव के घर तक होगी। वार्डवासियों ने राहत महसूस करते हुए अधिकारियों व समाजसेवी राजन शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बाबा काशीराम जी चमत्कारी बालाजी मंदिर वाले, किशन गोयल, राम प्रताप, स्वामी, काला, राजेश सोनी, विशाल, राजु सैनी, महावीर बंसल, गोपाल सैनी,
पूर्ण चौहान, अजय सोनी, सूरज सोनी, सोनिया रानी, हंसराज सोनी, विनोद नायक, गगनदीप, श्रवण ढाका, मनीराम, गोपाल गोयल, कमल यादव, अरुण यादव, प्रकाश, महावीर जाट, जतिन खुराना, अंग्रेज अरोड़ा, हीना सोनी, पूजा सोनी, रमेश, शंकर कुमार, सोनू, लवली अरोडा, अजय शर्मा इत्यादि मौजूद थे।