नन्हें बच्चों ने किसानों को दिया बहुत बड़ा संदेश

नन्हें बच्चों ने किसानों को दिया बहुत बड़ा संदेश
जिला सिरसा में पराली जलने की कोई घटना न हो इसके लिए प्रसाशन पूरी ततपरता से कार्य का रहा है, इसके अधिकारी फील्ड में रहकर किसानों जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देश पर जिला के गांव सुचान फसल अवशेष प्रबंधन बारे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रैली निकालकर पराली न जलाने का संदेश दिया। रैली को तहसीलदार भवनेश कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली गांव के मुख्य बाजार से होती हुई पूरे गांव में पराली ना जलाने का संदेश दिया। स्कूली बच्चों ने हाथ में पराली ना जलाने के स्लोगन की पट्टिका लिए हुए थे। स्कूली बच्चों ने पर्यावरण बचाएंगे, पराली नहीं जलाएंगे नारे के साथ गांव वासियों को व किसानों को महत्वपूर्ण संदेश दिया। तहसीलदार ने कहा कि धान की पराली जलाने से जहां एक और पर्यावरण दूषित होता है तथा जलवायु पर बुरा असर पड़ता है वहीं दूसरी ओर मानव जीवन के स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे बेलर की सहायता से पराली की गांठे बनाकर अवशेष प्रबंधन करता कि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके।इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी रमेश कुमार, ए टी एच रजत कासनिया, अभय टस्किया ,स्कूल के प्रिंसिपल रोहताश कुमार, वाइस प्रिंसिपल राजेंद्र वर्मा, सरपंच रोहताश सिंह, पूर्व सरपंच मनोज कुमार, नंबरदार ओम प्रकाश, पंच सतनाम, पंच कुलदीप, महेंद्र, पलविंद्र सहित स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चों सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।