logo

साहब कांशीराम चौक के नामकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन

चेतावनी, जल्द बोर्ड नहीं लगाया तो सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम का होगा भारी विरोध
...

सिरसा। सर्व समाज की ओर से साहब कांशीराम के चौक के नामकरण को लेकर एडीसी को जिला उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने आए जनता अधिकार मोर्चा से करनैल सिंह ओढां, पूर्व प्रदेश सचिव बसपा रोहित गर्वा, एलएसपी से मनीराम बहलान, रामधन चौटाला, विनोद रंधावा, निजी सचिव अमित कुमार मौर्य, गोपीराम खारिया, चानणराम जोधकां, कार्तिक मेहरा, विजय जलोवा, राजपाल तालनियां, राजबीर बिरट, विनोद, जसविंद्र ओढां, अशोक पटीर, राजेंद्र, संजू सोनी ने बताया कि वे सभी साहब कांशीराम की विचारधारा का मानने वाले लोग हैं।

..

उन्होंने बताया कि वे 20वीं सदी के महान राजनीतिज्ञ, सामाजिक आंदोलन व मिशनरी मूवमेंट के सजग प्रहरी थे। उन्होंने सामाजिक आंदोलन के साथ-साथ सामाजिक चेतना जगाने का भी काम किया। भारतीय राजनीति में साहब कांशीराम का अह्म योगदान होने के साथ-साथ क्रांतिकारी विचारों का युवाओं पर अह्म योगदान रहा है। शहर के मुख्य बस स्टेंड के निकट चौक के नामकरण को लेकर एक साइड बोर्ड लगाया था, जिसे नगर परिषद की ओर से उखाड़ दिया गया है। इससे साहब कांशीराम व उनके समर्थकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

नगर परिषद द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर समाज के लोगों में रोष है और इसी के रोष स्वरूप समाज के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि उखाड़ा गया बोर्ड दोबारा नहीं लगाया गया तो आने वाली 15 मई को सर्व समाज के लोगों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद भी अगर प्रशासन नहीं जागा तो मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रमों का डटकर विरोध किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram