logo

देशभक्त यादगार लोक केंद्र ने फूंका बीजेपी सांसद बृजभूषण का पुतला

चेतावनी, सरकार ने जल्द नहीं लिया फैसला तो होगा आंदोलन
...

सिरसा। देशभक्त यादगार लोक केंद्र, सिरसा की ओर से दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में रोष प्रदर्शन किया गया। शहीद भगत सिंह चौक पर संगठन से जुड़े सभी महानुभावों ने बीजेपी सांसद बृजभूषण का पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व हैप्पी बक्शी ने किया।

..

हैप्पी बक्शी ने कहा कि दिल्ली जंतर-मंतर पर धरनारत महिला खिलाडिय़ों पर दिल्ली पुलिस द्वारा बीजेपी सरकार के इशारे पर जो अत्याचार किया गया, वो बेहद शर्मनाक है। इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है। एक तरफ तो बीजेपी सांसद बृजभूषण पर केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, वहीं दूसरी ओर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ-साथ उनका समर्थन करने वाले कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया। यही नहीं पुलिस ने धरने पर बैठी देश की बेटियों के साथ ज्यादती की, मारपीट की और गाली-गलौच तक किया, जोकि न केवल सरकार, बल्कि पूरे देश को शर्मसार करने वाली घटना है।

उन्होंने कहा कि क्या इन खिलाडिय़ों ने देश के लिए मैडल लाकर कोई गुनाह कर दिया या फिर ये कोई घोर अपराधी हैं, जो इनके साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया। जब बेटियां देश के लिए पदक लेकर आती है तो प्रधानमंत्री वाहवाही के लिए उनके सम्मान में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और जब बात उन्हीं बेटियों के सम्मान की आई तो प्रधानमंत्री चुप हैं। जब भारत के लिए स्वर्ण पदक लाने वाली बेटियों के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो देश की आम बच्चियों के साथ क्या होगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश इन बेटियों के साथ है।

जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती और इन बेटियों को न्याय नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर बलजीत सिंह ढिल्लों, सुरेंद्र वर्मा, तिलकराज विनायक एडवोकेट, राजेश मिढा, अनमोल संधु, प्रभ खाजाखेड़ा, पिनेश बागड़ी, राजेश अहलावत, मुनीष, अंग्रेज ढिल्लों, बादल मान, बादल मान, टोनी सागू, भाल सिंह नंबरदार, पाल सिंह, जगमीत गिल, हरमन संधु उपस्थित थे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram