जेजेपी में कार्यकर्ताओं को दिया जाता है भरपूर मान-सम्मान: नितिन टांडी

जेजेपी में कार्यकर्ताओं को दिया जाता है भरपूर मान-सम्मान: नितिन टांडी
युवा जेजेपी नेता नितिन टांडी ने आमजन से किया पार्टी से जुडऩे का आह्वान
सिरसा।
जननायक जनता पार्टी के युवा नेता नितिन टांडी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि जेजेपी ही प्रदेश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं तथा उनके कल्याण एवं विकास के लिए निरंतर अथक प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला द्वारा स्थापित मानवीय कल्याण के मापदंडों पर चलते हुए दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी एवं राजनीति को नई ऊंचाईयां प्रदान की हैं। यही वजह है कि जेजेपी प्रदेश की राजनीति में अपनी जगह बना पाई है और अब सत्ता में भागीदार रहते हुए लोगों के जनकल्याण एवं प्रदेशवासियों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि जेजेपी की स्थापना पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की नीतियों पर की गई थी तथा वह हमेशा किसान, गरीब एवं मेहनतकश लोगों के हितों की राजनीति करते थे और दुष्यंत भी उन्हीं के पदचिह्नों पर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि असली भारत गांवों में ही बसता है तथा ग्रामीणों की जीवन-दशा सुधारने पर ही भारत देश की तस्वीर सुधरेगी। इस मौके पर उन्होंने सभी से जेजेपी से जुडक़र संगठन की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया।