logo

Bihar Politics: नीतीश कुमार के हाथ से सबसे बड़ा तीर गया, अब बीजेपी को कर लिया जॉइन आरसीपी सिंह ने.....

बिहार  राजनीति में आज से नहीं बल्कि समय समय पर नई हलचल होती रहती है। नीतीश कुमार के तरकश के कभी सबसे बड़े तीर रहे आरसीपी सिंह ने अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी है। पढ़िए खबर 
बिहार राजनीतिक समाचार

Hardum haryana पटना: मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलने जा रहे हैं। और वही से काफी दूर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उन्हें काफी जोरदार झटका देने की तैयारी है। आज यानी 11 मई को दिल्ली में बीजेपी नीतीश कुमार के कभी सबसे खास रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को अपने साथ ले आएगी। ये तय हो गया है कि आरसीपी सिंह आज बीजेपी जॉइन कर लेंगे।

वो दिल्ली में बीजेपी ऑफिस में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इससे पहले नीतीश की पार्टी के पूर्व प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था।

आरसीपी सिंह के बीजेपी जॉइन करने का बीजेपी को बहुत फायदा हो सकता है। पहला फायदा तो ये कि वो टीम मोदी का हिस्सा रह चुके हैं। टीम मोदी इसलिए कि केंद्र सरकार में आरसीपी सिंह को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय मिला था।

उन्होंने करीब एक साल तक पीएम मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल में काम किया। ऐसे में उन्हें बीजेपी में स्वीकार्यता हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आरसीपी सिंह से बीजेपी को एक और फायदा भी है। इस फायदे की ताक में बीजेपी न जाने कब से है। दरअसल एक वक्त था जब आरसीपी सिंह नीतीश कुमार की आंख-कान और मुंह माने जाते थे।

नीतीश के दाएं हाथ तक कहे जाते थे। ऐसे में जाहिर है कि वो सीएम नीतीश की सियासी कमजोरियों से भी वाकिफ होंगे। बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले आरसीपी सिंह का ये 'गुण' काफी फायदा पहुंचा सकता है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram