जून में नहीं होगा CM का जन संवाद कार्यक्रम, जाने इन वजह से हुए कैंसिल
CM's public dialogue program will not be held in June, know why it got canceled

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते सिरसा जिला में दौरा किया था। अपने दौरे के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना पहला जनसंवाद सिरसा जिला के गांव खेरेकाँ में किया था। उसके बाद में अगले दिन का जनसंवाद कार्यक्रम बणि गांव के अंदर किया गया। लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए सीएम साहब ने दरबार लगाए । लेकिन कहीं ना कहीं उन प्रोग्रामों में लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज की कई। कई लोगों ने विरोध भी किया। लेकिन ऐसे में अब जून महीने में सीएम साहब के जनसंवाद कार्यक्रम है उनको कैंसिल किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जून में होने वाले लोकसभा स्तरीय मेगा प्लान के कारण कैंसिल कर दिया गया है। अब सीएम का यह कार्यक्रम जुलाई के पहले सप्ताह में होगा। अब तक सूबे के चार जिलों में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
24 से 26 मई तक महेंद्रगढ़ जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का चौथा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं जनसंवाद के दौरान CM मनोहर लाल को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।
50 गांवों में पहुंच चुके सीएम
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रमों के विषय में बताया कि लोगों से सरकार की नीतियों के बारे में अच्छी फीडबैक आ रही है। लोग खुलकर सरकार की योजनाओं की चर्चा कर रहे हैं। नौकरियों में पारदर्शिता सभी को पसंद आई है।
सीएम ने बताया कि अब लगभग 50 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम किया जा चुका है। इनमें 32 हजार 555 लोगों ने भागीदारी की है। इसके अलावा 5900 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन्हें जनसंवाद पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है।
जुलाई से मंत्री-विधायक भी उतरेंगे फील्ड में
इसके अलावा जुलाई माह से मंत्री व सांसद भी अपने अपने क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन करेंगें। सीएम ने बताया कि महीने के प्रत्येक शनिवार को किसी न किसी योजना के लाभार्थियों से ऑडियो संवाद के माध्यम से बातचीत की जाती है। अब तक लगभग 18 योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया गया, जिसके तहत 2.21 लाख लाभार्थियों से फीडबैक ली गई है।
158 शिकायतों पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि लगभग 158 शिकायतें अभी मिली हैं, जिनके निदान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाग्राम योजना के तहत प्रदेश के 150 बड़े गांवों की फिरनी को पक्का किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के 750 गांवों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है।
विवादों में घिर रहा जनसंवाद
हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले CM मनोहर लाल खट्टर से 'जन संवाद' करवाने की BJP की रणनीति सवालों में घिर गई है। इसकी वजह हाल ही में सिरसा में हुए विवाद हैं। जिसमें एक महिला सरपंच ने सिर से दुपट्टा निकालकर CM के पैरों में फेंक दिया। जनसंवाद में एक AAP नेता को CM ने मारपीट कर बाहर निकालने को कह दिया। इसको लेकर लगातार विपक्ष हमले कर रहा है।