दिल्ली विधानसभा चुनाव में रणनीतिकार की भूमिका में नजर आ सकते हैं केंद्रीय मंत्री खट्टर
दिल्ली विधानसभा चुनाव में रणनीतिकार की भूमिका में नजर आ सकते हैं केंद्रीय मंत्री खट्टर
-दिल्ली के सभी 7 भाजपा सांसदों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात
-हरियाणा में कुशल चुनावी प्रबंधन में निभाई थी अहम भूमिका
प्रस्तुति: संजय अरोड़ा
दिल्ली के सभी सात भाजपा सांसदों ने वीरवार को केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस दौरान नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल, साऊथ दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधुड़ी, पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत, पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सांसद मनोज तिवाड़ी व साऊथ वैस्ट दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदौलिया मौजूद थे। इस दौरान दिल्ली से गुरुगाम, फरीदाबाद एवं पड़ौसी शहरों से डायरेक्ट कनैक्टिविटी, कॉरिडोर सहित अन्य मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई। खास बात यह है कि सभी सांसदों ने सैंट्रल विस्टा की कनैक्टिविटी और नमो भारत कॉरिडोर बनाए जाने का भी सुझाव रखा, जिस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गंभीरता से अध्ययन के बाद परियोजना बनाने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि पिछले दस वर्षों में मनोहर लाल ने एक कुशल संगठनकत्र्ता, परिपक्व राजनेता, चुनाव प्रबंधक के रूप में अपनी एक खास पहचान बनाई है। सियासी पर्यवेक्षकों का मानना है कि बेशक आज दिल्ली के सांसद विभिन्न परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले, मगर मनोहर लाल ने सांसदों के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की और एक विशेष रणनीति पर विचार-विमर्श किया। खास बात है कि मनोहर लाल ने पहले मुख्यमंत्री के रूप में विशेष पहचान बनाई और अब केंद्रीय मंत्री के रूप में भी वे निरंतर बेहतरीन काम कर रहे हैं। इसी के चलते समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी खट्टर की तारीफ कर चुके हैं। अभी पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर को पानीपत में बीमा सखी योजना के शुभारंभ पर भी मनोहर लाल खट्टर की बिना पर्ची-बिना खर्ची सरकारी नौकरी देने की योजना की विशेष रूप से प्रशंसा की थी।
हरियाणा के बाद अब दिल्ली पर है फोकस
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इस साल फरवरी में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं और चुनाव प्रबंधन में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मनोहर लाल ने एक छाप छोड़ी और ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली चुनावों को लेकर भी मनोहर लाल भाजपा में एक रणनीतिकार के रूप में सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि हरियाणा चुनाव के बाद अब मनोहर लाल खट्टर दिल्ली चुनावों को लेकर फोकस किए हुए हैं। यही वजह है कि वे लगातर संगठन को मजबूत करने के साथ दूसरे दलों के बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल करवा रहे हैं। पिछले साल 18 नवंबर को आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कैलाश गहलोत को भी मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा में शामिल करवाया था। दिल्ली में 2013 के बाद से ही आम आदमी पार्टी की सरकार है और मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र एवं हरियाणा में सरकार बनाने के बाद भाजपा का अगला मिशन दिल्ली है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों को लेकर भाजपा ने इस बार खास रणनीति बनाई है और सियासी विश£ेषकों का मानना है कि मनोहर लाल खट्टर दिल्ली के चुनावों में मुख्य रणनीतिकार की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
हरियाणा में कामयाब रही थी खट्टर की खास रणनीति
गौरतलब है कि 26 अक्तूबर 2014 से लेकर 12 मार्च 2024 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को न केवल सार्थक किया, बल्कि अनेक प्रयोग करते हुए विकास की रफ्तार को तेज किया। इसके साथ ही चुनाव प्रबंधन एवं रणनीति से हरियाणा में इतिहास भी रचा। अक्तूबर 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में मनोहर लाल खट्टर मुख्य रणनीतिकार रहे। उन्होंने चुनाव से पहले एक खास रणनीति बनाई। अपने स्तर पर उन्होंने सर्वे करवाए तो मैराथन बैठकों के जरिए कार्यकत्र्ताओं का फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने सूक्ष्म चुनाव प्रबंधन में भी इस बार खास प्रयोग किए। इसके बाद चुनावों मे उन्होंने टिकट आवंटन में भी सूझबूझ दिखाई और जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। यही वजह रही कि 39.94 प्रतिशत मतों के साथ भाजपा के 48 विधायक चुनकर आए। हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई। इससे पहले 2014 में भाजपा को 47 सीटों पर जीत मिली थी और मनोहर लाल खट्टर पहली बार मुख्यमंत्री बने थे।
इसी प्रकार से 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के 40 विधायक चुनकर आए और भाजपा ने जजपा एवं आजाद विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाई और इस बार 48 सीटों के साथ भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है।
केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री से मुलाकात करते हुए दिल्ली भाजपा के सांसद।