logo

नूंह हिंसा में कांग्रेस MLA मामन खान की सुरक्षा ली वापस, विधायक ने बताया जान को खतरा, बोले- धमकियां मिल रहीं

Security of Congress MLA Maman Khan withdrawn in Nuh violence, MLA told threat to life, said - getting threats
नूंह हिंसा में कांग्रेस MLA मामन खान की सुरक्षा ली वापस,  विधायक ने बताया जान को खतरा, बोले- धमकियां मिल रहीं

Haryana News: हरियाणा सरकार ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर की सुरक्षा वापस ले ली है। सरकार ने 3 अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था। वहीं सुरक्षा हटाए जाने के बाद कांग्रेस विधायक ने सुरक्षा को लेकर DGP हरियाणा, सीआईडी प्रमुख और सीपी गुरुग्राम को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।

बता दें कि नूंह जिले में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई धार्मिक हिंसा से विधायक मामन खान का नाम भी जोड़ा जा रहा है। बीजेपी नेता सोशल मीडिया पर मामन खान को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। इसके पीछे उनकी एक स्पीच का हवाला दिया जा रहा है, जो उन्होंने इसी साल विधानसभा सत्र के दौरान कही थी।

इस स्पीच में कांग्रेस विधायक मामन खान विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि गौ रक्षा के नाम पर मोनू मानेसर और उसके कार्यकर्ता मेवात क्षेत्र में सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। हथियार दिखाकर लोगों को डरा रहे हैं। सरकार उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही थी। उल्टा उन्हें मेवातियों को मारने के लिए हथियार दे रखे हैं। 

इसी दौरान उनकी पटौदी से बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता से बहस हो जाती है। उसी बहस में मामन खान मोनू मानेसर को मेवात आने की चुनौती देते हुए कुछ आपत्तिजनक बात कह जाते हैं। इसी को लेकर उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चल गई है।

बता दें कि कांग्रेस विधायक मामन खान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और गौ रक्षकों पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर अगस्त, 2022 में एक FIR भी दर्ज करवा चुके हैं। साथ ही डीजीपी, सीआईडी प्रमुख और मुख्यमंत्री समेत गृह मंत्री से भी शिकायत करके आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now