OP चौटाला की बड़ी घोषणा दुष्यंत को नहीं लेंगे INLD में, BJP के साथ जाकर बदनाम हुआ
OP Chautala's big announcement, will not take Dushyant in INLD, he got infamous by going with BJP

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला बुधवार को रोहतक में पहुंचे । उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला बोल दिया। चौटाला ने कांग्रेस के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भाजपा के साथ मिलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि वह अवैध प्रॉपर्टी के केसों की वजह से बीजेपी से डरे हुए हैं। हरियाणा के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से दुष्यंत चौटाला को दोबारा इनेलो में शामिल करने के लिए जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि हम दुष्यंत को वापस INLD पार्टी में किसी हालत में नहीं मिलाएंगे ।
दुष्यंत चौटाला सत्ता पक्ष में जाने के बाद हमें एक फायदा हुआ है कि जो लोगों की उनके प्रति भावना हो गई है। उसने आई हुई सत्ता को जाने दिया । जिसकी वजह से दुष्यंत चौटाला बदनाम हो गया और लोगों के बीच में अब जा भी नहीं सकता। लोगों ने उनकी सभाओं का विरोध किया है। पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि हमने भाजपा का एक समय बिना शर्त के समर्थन दिया था। हम उस समय नहीं चाहते थे कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न बने उस समय स्थिति उनके अनुकूल नहीं थी। जिसकी वजह से उन्होंने भाजपा का साथ दिया । आज हम भाजपा के विरुद्ध खड़े हैं । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनसे मंत्रिमंडल में शामिल होने का स्वभाव भी मांगा था। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसा राजनेता आज तक कोई नहीं हुआ।
भूपेंद्र सिंह भाजपा से डरे हुए हैं
कांग्रेस के पूर्व सीएम रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के साथ मिले हुए हैं क्योंकि हुड्डा के ऊपर सीबीआई के कई मामले चल रहे हैं। एक मामले में तो फैसला आना ही था लेकिन किस वजह से पेंडिंग पड़ा हुआ है। प्रदेश को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेश के शासन में सबसे ज्यादा लूटने के आरोप लगे हुए हैं।
हरियाणा प्रदेश में सरकार नाम की तो कोई चीज ही नहीं रही
ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के मौजूदा सीएम मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद के कार्यक्रम को लेकर कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रही। इनका एक ही मकसद है कि हम जितने ज्यादा हो सके पैसों की लूट मचाई जाए । प्रदेश को लूटने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। ओम प्रकाश चौटाला ने सरकार से सवाल किया कि प्रदेश में विकास कोई काम किया नहीं फिर प्रदेश पर इतना कर्जा आखिर क्यों हो गया। यह सरकार कर्ज चुकाने के लिए ही कर्ज ले रही है।