logo

सरपंचों पर भड़की सुनीता दुग्गल,अब कह रहे हो काम नहीं हुए,किसान आंदोलन में मेरी गाड़ी तोड़ते रहे

Sunita Duggal raging on sarpanchs, now you are saying that no work has been done, farmers kept breaking my car in the movement
sunita duggal

सुनीता दुग्गल ने कहा कि मैं एकमात्र महिला सांसद हूं। किसान आंदोलन में आप लोग मेरी गाड़ी को डंडे से तोड़ते रहे, फिर कह रहे हो कि गांव में नहीं आए। मैं अपनी गाड़ी पर निशान दिखा सकती हूं। अपने साथ वालों से पूछो, विरोध प्रदर्शन का कोई तरीका होता है, मैने आपका क्या बिगाड़ा था?, जो आप लोगों ने मेरी गाड़ी तोड़ दी।

हरियाणा CM मनोहर लाल के 13 से 15 मई तक सिरसा में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल लोगों को न्योता दे रही हैं। सांसद का एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें उनकी सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बहस हो रही है। सांसद ने उनकी खिंचाई भी की और अपने दिल की भड़ास भी निकाली।

सरपंच एसोसिएशन कर रही कार्यक्रम का विरोध
दरअसल, सिरसा की सरपंच एसोसिएशन CM मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का विरोध कर रही है। बीते दिन बड़ागुढ़ा में सांसद और सरपंच एसोसिएशन का आमना सामना हो गया। सांसद के समक्ष सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जसकरण सिंह ने कहा कि काम नहीं हो रहे। सांसद ने कहा कि आज 29 करोड़ की लागत से 46 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। आप लोग गांव का विकास चाहते हो या ये चाहते हो कि सरपंच के हाथ में सारी पॉवर हो।

राज्य महिला उपप्रधान संतोष बैनीवाल ने कहा कि आप भाजपा की सांसद हो। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। पंचकूला में भाजपा-जजपा ने हमारा क्या सम्मान किया था। तब सांसद ने कहा कि ये कोई तरीका नहीं है। इसके बाद सांसद अपने समर्थकों के साथ चली गईं।

किसान आंदोलन के दौरान डिंग में हुआ था विरोध
किसान आंदोलन के दौरान भाजपा के विधायकों और सांसदों का प्रदेश भर में विरोध हुआ। सिरसा में डिंग में सांसद दुग्गल की गाड़ी का घेराव किया गया और उस पर डंडे बरसाए गए। जबकि सिरसा में सीडीएलयू में भाजपा पदाधिकारियों की मीटिंग के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे

Click to join whatsapp chat click here to check telegram