logo

किसान कर्जदार हो रहा है और सरकार मूकदर्शी बन कर बर्बादी का मंजर देख रही है: चौ. ओमप्रकाश चौटाला

The farmer is getting indebted and the government is watching the scene of destruction by being mute: Ch. Omprakash Chautala
चौ. ओमप्रकाश चौटाला

‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का शनिवार को 72वां दिन 

प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की बननी तय है: चौ. ओमप्रकाश चौटाला

कहा - भाजपा सिर्फ स्वार्थी लोगों की पार्टी है और इस पार्टी में शामिल हर कोई पूंजीपतियों के लिए ही काम करता है

किसान कर्जदार हो रहा है और सरकार मूकदर्शी बन कर बर्बादी का मंजर देख रही है

खेलों मे हमारे देश और प्रदेश का नाम रौशन करने वाली पहलवान बेटियां न्याय के लिए धरने पर बैठने पर मजबूर हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा

 

 

 

भिवानी, 13 मई। इनेलो की ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ शनिवार को 72वें दिन भिवानी जिला के हलका बवानीखेड़ा में प्रवेश कर गई। यात्रा गांव धनाना, तालू, सिवाड़ा, पूर से होते हुए बवानी खेड़ा पहुंची जहां ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का जोरदार स्वागत किया। इनेलो सुप्रीमो एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने दावा किया कि देश और प्रदेश में अब परिवर्तन का बड़ा आगाज हो गया है और सबसे बड़ी बात ये है कि इस बदलाव में इनेलो की भूमिका अहम है। वे शनिवार को हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के तहत जिला भिवानी के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे। 


 इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने इन युवाओं को झूठे सब्जबाग दिखा कर सत्ता तो हासिल कर ली मगर इनके हक अधिकार को दफन कर दिया है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने सत्ता में रहते हुए युवाओं को रोजगार मुहैया करवाए और भविष्य में भी सरकार बनने पर इन युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा पार्टी 50 फीसदी टिकटें देकर इन युवाओं को चुनावी मैदान में उतारेगी। 


उन्होंने कहा कि आज तानाशाही शासकों के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा, जिस प्रकार अंग्रेजी हुकूमतों के खिलाफ देश एकजुट हुआ और आंदोलन की लड़ाई लड़ी, ठीक वैसे ही इस सरकार के खिलाफ एकता का प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ स्वार्थी लोगों की पार्टी है और इस पार्टी में शामिल हर कोई पूंजीपतियों के लिए ही काम करता है। केंद्र में सरकार बनाते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि सरकार आने पर देश के किसानों की आय को दोगुणा किया जाएगा। 

op

मगर बड़ी हैरानी की बात है कि इसी सरकार में किसानों को हक अधिकार के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी और आज उसी भाजपा शासन में देश और प्रदेश का किसान कर्जदार हो गया है। हरियाणा में स्थिति और भी बदतर हो रही है। प्रदेश के किसानों की उपज बेमौसम की भेंट चढ़ गई और किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा मगर ये सरकार बजाय किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देने के सिर्फ लीपापोती में ही जुटी हुई है। किसान कर्जदार हो रहा है और सरकार मूकदर्शी बन कर बर्बादी का मंजर देख रही है। खेलों मे हमारे देश और प्रदेश का नाम रौशन करने वाली पहलवान बेटियां न्याय के लिए धरने पर बैठने पर मजबूर हैं लेकिन उन्हे न्याय नहीं मिल रहा। 


उन्होंने कहा कि अब समय बदल रहा है और बदलाव के इस समय में इनेलो एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। इनेलो का संगठन  बेहद मजबूत है और यात्रा को मिल रहे जन समर्थन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि पदयात्रा ने एक नया माहौल बनाया है और इसी का ही असर है कि जहां भी यह यात्रा जा रही है सैकड़ों लोग पूरे जोश के साथ इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की बननी तय है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram