अमृतसरः स्वर्ण मंदिर के पास फिर हुआ ब्लास्ट! पिछले 5 दिनों में हुआ तीसरा धमाका। पुलिस के हत्थे चढ़े 5 लोग
Amritsar: The blast happened again near the Golden Temple! The third blast in the last 5 days. Police arrested 5 people

इस पुरे प्रकरण में जानकारी साँझा करते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि धमाकों को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक हुए तीनों धमाके कम तीव्रता के थे, इन तीनों धमाकों की गुत्थी को सुलझा लिया गया है।
HARDUM HARYANA NEWS
अमृतसर:
पंजाब के अमृतसर में बृहस्पतिवार को स्वर्ण मंदिर के पास एक और धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोगों में दर दहशत का माहौल बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोल्डन टेंपल के पास एक के बाद एक हुआ ये तीसरा धमाका है।
फ़िलहाल राहत भरी खबर यह है कि इस ताजा धमाके में किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, बुधवार की रात करीब 1 बजे हुए इस धमाके की आजाव काफी दूर तक सुनाई दी और लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। धमाके का यह स्थान पहले धमाके के स्थान से काफी दूरी पर है।
इस पुरे प्रकरण में जानकारी साँझा करते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि धमाकों को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक हुए तीनों धमाके कम तीव्रता के थे, इन तीनों धमाकों की गुत्थी को सुलझा लिया गया है।
Amritsar low intensity explosion cases solved
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 11, 2023
5 persons arrested
Press Conference will be held in #Amritsar @PunjabPoliceInd committed to maintaining peace and harmony in Punjab as per directions of CM @BhagwantMann