logo

विज्ञान व वाणिज्य संकाय में एल.बी.एस. स्कूल, भादरा ने रचा इतिहास

LBS in the Faculty of Science and Commerce. School, Bhadra created history
Bhadra

हाल ही में घोषित आरबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एल. बी.एस. स्कूल की छात्रा आर्या महिपाल सुपुत्री श्री गोपाल महिपाल व दिव्या सुपुत्री मनोज सराफ ने 92.60 % अंकों के साथ सयुक्त रूप से वाणिज्य संकाय में भादरा तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया | वाणिज्य संकाय में कुल 24 विद्यार्थियों में से 3 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 14 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक व 23 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किये | कुल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा |

विज्ञान वर्ग में अनीता पुत्री श्री राजेश कुमार ने 95.60%, मनीष पुत्र श्री भजन लाल ने 95% अंक व आलिम पुत्र श्री रहमतुला ने 94.60% अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया | विद्यालय के निदेशक जयदीप गोस्वामी ने बताया कि कुल 173 विद्यार्थियों में से भादरा तहसील में सर्वाधिक 28 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 53 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक, 78 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक व 156 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किये |

अनीता पुत्री श्री राजेश कुमार ने 95.60% अंकों के साथ कृषि संकाय में भादरा तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया व मनीष पुत्र श्री भजन लाल ने 95% अंकों के साथ अंग्रेजी माध्यम में विज्ञान संकाय में भादरा तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया |

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया | विद्यालय के व्यवस्थापक श्री कालूराम गोस्वामी ने विद्यार्थियों को व उनके अभिभावकों को उत्कृष्ठ परिणाम के लिए बधाईदी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या अल्का सिंह, अकादमिक समन्वयक सुनील छिम्पा व विद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">