logo

नोहर: फेफना पुलिस आधा दर्जन चोरियों के खुलासे करने में रही नाकाम, रोज होती है चोरियां

Nohar: Fafna police failed to disclose half a dozen thefts, thefts happen daily
राजस्थान

 

आधा दर्जन चोरियों का फेफाना पुलिस नहीं कर पाई खुलासा,बीती रात जसाना अस्पताल से एक कूलर हुआ चोरी लोगों में भय व्याप्त
चारणवासी. फेफाना पुलिस चक 9 केएनएन, चारणवासी के दो - दो घरों सहित चक के मंदिरों  में हुई चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई और बीती रात जसाना गांव के सरकारी अस्पताल से एक कूलर चोरी हो गया, उल्लेखनीय है कि हरियाणा सीमा के आस-पास बसे गांवों में चोरी की घटनाओं के बाद नशेड़ी, आवारागर्दी करने वाले युवा बड़ी वारदात करने की तरफ बढ़ने लगे हैं जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।  इधर पुलिस हरियाणा में तेजी से दबिश दे रही है ।  नोहर तहसील गांव मलवाणी,जनानिया व रतनपुरा के आगे हरियाणा सीमा लगती है।  तीनों प्वाइंटों पर चौकी न चैक पोस्ट होने के कारण सिरसा जिले के संदिग्ध लोग आस-पास के गांवों में चोरी सहित वारदातों को अंजाम दे रहे है। 

ग्रामीणों का कहना है गांवों में कबाड़,सब्जी सामान बेचने या खरीदने के लोग आते है जिन्हें गांवों के घरों की पूरी जानकारी होती है।  तीन- चार  दिन पहले फेफाना पुलिस ने  7 जेएसएन में दो हथियार सहित 12 गिरफ्तार किए। लोग सिरसा जिले के थे। ऐसी स्थिति लगता है कि तमाम चोर हरियाणा के है और दिन में आसपास के गांवों में रेकी कर रात को चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।  इसलिए पुलिस मुस्तैद है लोग खुद पुलिस का सहयोग करते हुए गांवों में ठिकरी पहरा शुरु करे,और बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की जानकारी न दें। इसलिए  पुलिस ने थाना से जुड़े गांवों के लोगों से थाना प्रभारी पुलिस सहित स्टाफ ने अपील की है कि गांव में ऐसा कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता या अनुचित कार्य करता दिखे तो पुलिस को  सूचना दें । खास कर महिलाएं बाहर से सामान बेचने आने वाले महिलाओं के साथ घरेलु बात बिल्कुल सांझा न करें। 

 खुलासे का इंतजार:

इधर चक 9 केएनएन (रतनपुरा) में 7 मई की रात कृष्ण सहारण ने एक लाख रुपए नगदी,सोना दस - चांदी बीस तोला और राम कैलाश सहारण ने लगभग एक लाख रुपए,सोना पांच व चांदी दस तोला, चारणवासी के लीलूराम स्वामी के घर से 72 हजार रुपए नगद,सोने चांदी के जेवरात,श्रवण न्योल के घर से दो हजार रूपए चुरा ले गए और श्रवन न्योल पर कापे से हमले का प्रयास भी हुआ। इससे पहले चक 9 केएनएन के मंदिरों से भी चोरी हुई थी।

बकरी छोड़ भागे चोर:लगभग दस दिन पूर्व रात को दो बाईकों पर चार युवक एक बकरी को लेकर चारणवासी से होते हुए चक 9 केएनएन की तरफ जा रहे थे चारों में दुलाराम  गरूवा की ढाणी के पास हुए विवाद से आस-पास ढाणियों के लोग इक्कठे होते देख चोर बकरी छोड़ कर भाग गए मौके पर पहुंची पुलिस ने बकरी चक 9 केएनएन के चरवाहे के पास भिजवा दी आज तक बकरी का मालिक नहीं आया। 


           चोर हरियाणा के होना प्रतीत होता है 
एएसआई इंद्राज सिंह का कहना कि चारणवासी व चक 9 केएनएन में हुई चोरी पैरों के निशान से एक ही आदमी द्वारा की होनी प्रतीत हो रही है चोर नशेड़ी लगते है  चोर हरियाणा के मल्लेंका सहित सिरसा जिले से जुड़े होने प्रतीत हो रहे,चारणवासी के ग्रामीणों द्वारा पिछा करने पर चोर हरियाणा की तरफ भागे थे

Click to join whatsapp chat click here to check telegram