logo

राजस्थान की अनोखी शादी जिसमें 4 लाख किलो बनेगा भोजन, 6000 लोग खिलाएंगे खाना,ट्रैक्टर से भेज जाएगा भोजन

Rajasthan's unique wedding in which 4 lakh kilos of food will be prepared, 6000 people will be fed food, food will be sent by tractor
राजस्थान

राजस्थान में एक ऐसे आयोजन की तैयारी की जा रही है पिछले 1 महीने से यह विवाह का आयोजन होगा जो शुक्रवार 26 मई को रखा गया है।  यह आयोजन बांरा शहर में होने  वाले आयोजन के लिए 5 दिन से लगातार हलवाई यों की भटिया जल रही है।  जिसमें हलवाई मिठाइयां और नमकीन बना रहे हैं । इस आयोजन में लगभग 5लाख लोगों का खाना बनाया जा रहा है।  इस हिसाब से आगे की जो है तैयारियां की जा रही है।  इस विवाह आयोजन में धर्म निशुल्क विवाह सम्मेलन का नाम दिया जा रहा है। 

इस विवाह समारोह में 2200  जोड़ों ने अपना शादी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।  जो कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का काम देख रहे हैं।  मीडिया प्रभारी मनोज जैन आदित्यनाथ ने जानकारी दी है कि पूरी टीम काम पर जोरों से लगी हुई है । लगभग पिछले 1 महीने से यहां पर काम चल रहा है।  5 दिन से खाना बनाने का कार्यक्रम जारी है । इस आयोजन में आने वाले लोगों के लिए करीब 3लाख किलो खाने की जो सामग्री है वह लाई जा रही है।  इसमें 800 क्विंटल नुक्ती,  800 क्विंटल बेसन की मिठाई बनकर तैयार हो चुकी है। इसके अलावा 350  क्विंटल नमकीन बना कर रख दिए गए हैं।  साथ ही 500 क्विंटल और लौंजी बन रही है।  पिछले करीब 1500  क्विंटल पूरी और सब्जी बनी है।  जो आज रात शाम तक बननी शुरू हो जाएगी। 

26 तारीख को सामूहिक विवाह प्रोग्राम में सुबह 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक रखा गया है।  इतने बड़े आयोजन में राजस्थान के अलावा एमपी से भी हलवाई जो है मंगवाए गए हैं।  जो इस आयोजन में मिठाई बनाने का काम कर रहे हैं।  इन सामानों की पूर्ति के लिए बड़े-बड़े सप्लायरओं से संपर्क किया गया है।  जो करियाणा का सामान रखते हैं इसका अगर खर्च की बात करें तो ₹400 से ज्यादा इस पर खर्च आने की संभावना जताई जा रही है।  शक्कर और गुड सीधे महाराष्ट्र की शुगर मिल से 300 क्विंटल मंगवाए गए हैं।  इसके अलावा बात करें 1000 क्विंटल आटे की जो गेहूं काटा है वह इस विवाह समारोह में लागत बताई जा रही है।  घी की सामग्री की बात करें 12:30 से 3:00 और मूंगफली का तेल 2503 इस समारोह के लिए हलवाई ने मंगवाए हैं।  ऐसे में करीब 2000 कर्मचारी सुबह शाम भोजन कर रहे हैं।  खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जानकारी दी है कि लोगों को भोजन खिलाने के लिए टोटल 32 टेंट लगाए गए हैं।  हर रसोई के सामने दो पंडाल में भोजन को परोसा जा रहा है।  अगर एक टेंट की बात करें तो 300 फुट की लंबाई है।  जिसमें एक बार में 50000 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते है । 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram