logo

गोगामेड़ी थाने के पुलिसकर्मियों ने दिया बहादुरी का परिचय, अपनी जान पर खेल कर युवक की बचाई जान


The policemen of Gogamedi police station showed their bravery, risking their lives to save a young man's life
गोगामेड़ी थाने

जान की परवाह किए बिना 10 फिट गहरे पानी के कुंड से युवक को बैहोशी की हालात में निकाला बाहर 

★ घटना नोहर के रामगढ़ गांव की हैं, जिसमें गांव का रामसिंह पुत्र धनपत राम कुम्हार खेत में बने गहरे पानी के कुंड में गिर गया

★ पुलिसकर्मियों ने जान की बाजी खेलकर युवक को बाहर निकाल कर सीपीआर प्रक्रिया द्वारा पेट से निकाला पानी

★ बाद में सीएचसी गोगामेड़ी में युवक को भर्ती करवाया

★ समय पर पुलिसकर्मियों की बहादुरी से युवक की जान बच गई

★ गोगामेड़ी पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक भूपसिंह तरड़, काँस्टेबल बलवीर सिंह, महेश कुमार व विजय कुमार के प्रयासों से युवक की बची जान

★ पानी के 10 - 12 फिट गहरे कुंड में कुदने से गोगामेड़ी थाने के सहायक उपनिरीक्षक भुपसिंह तरड़ व अन्य पुलिस कर्मियों के आई हैं गहरी चोटें

★ युवक की जान बचने से रामगढ़ गांव व आसपास के क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की बहादुरी की हो रही हैं चर्चा

Click to join whatsapp chat click here to check telegram