logo

अनोखी शादी: दुल्हनें दो-दूल्हा एक ! दो सगी बहनों ने एक ही लड़के से रचाया ब्याह ! दूल्हा ने किया वादा-दोनों को रखूँगा हमेशा खुश !

Unique wedding: two brides, one groom! Two real sisters got married with the same boy! The groom promised - will keep both of them happy always!

tonk marriage
आम शादियों में देखने को मिलता है कि शादियों में एक दूल्हा और एक ही उसकी दुल्हन होती है, परंतु आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक युवक की शादी 2लड़कियों के साथ हुई है। राजस्थान के टोंक जिले से एक युवक की दो लड़कियों से शादी होने का अनूठा मामला सामने आया है।

HARDUM HARYANA NEWS

राजस्थान:

शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के साथ नए  रिश्ते में बंध जाते है, और जीवन भर के लिए एक दूसरे का साथ निभाते हैं। आम शादियों में देखने को मिलता है कि शादियों में एक दूल्हा और एक ही उसकी दुल्हन होती है, परंतु आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक युवक की शादी 2 लड़कियों के साथ हुई है। राजस्थान के टोंक जिले से एक युवक की दो लड़कियों से शादी होने का अनूठा मामला सामने आया है। यह विवाह पूरे रीति- रिवाजों के साथ संपन्न हुआ है।

 

 

टोंक जिले है ये अनोखा मामला

टोंक जिले का निवासी हरिओम मीणा का विवाह दो बहनों के साथ कुछ इस तरह हुआ कि चारों तरफ इसकी चर्चाएं चल रही है। इस विवाह में दूल्हे का पूरा परिवार, उसके दोस्त और रिश्तेदार सभी शामिल हुए। दरअसल टोंक जिले के उनियारा उपखंड के मोरझाला के झोपड़िया गांव से यह मामला आया है।

news 15

युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि निवाई उपखंड के सिदड़ा गांव निवासी बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से उसके रिश्ते की बातचीत चल रही थी। जब युवक के परिजन युवती को देखने गए तो कांता ने शर्त रखते हुए कहा कि उस लड़के से शादी करेगी जो उसकी छोटी और मानसिक रूप से कमजोर बहन सुमन के साथ भी विवाह रचाएगा। .

छोटी बहन सुमन से करती है काफी स्नेह

कांता ने हरिओम के परिजनों को बताया कि अपनी छोटी बहन से बहुत प्यार करती है, और वह अपनी छोटी बहन सुमन की देखभाल जिंदगी भर के लिए करना चाहती है। हरिओम के परिजन दोनों बहनों के प्यार को समझ गए और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी। शादी के कार्ड पर भी दोनों बहनों का नाम एक साथ था।

5 May 2023 को यह शादी बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुई। दोनों बहनों ने हरिओम के साथ अग्नि को साक्षी मानकर एक साथ सप्तपदी पूरी की। ससुराल पहुंचने पर दोनों बहनों का पूरे रीति- रिवाजों के साथ गृह प्रवेश करवाया गया।

हरिओम कर रहा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वयं कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है जबकि उसकी पत्नी कांता ने उर्दू विषय से B.Ed की हुई है। वही उसकी दूसरी पत्नी सुमन मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण आठवीं तक ही पढ़ाई कर पाई। इसके बाद उसने कहा कि वह अपनी दोनों पत्नियों को हमेश खुश रखेगा।

उन्हें कभी किसी तरह का कोई दुख नहीं होने देगा। जबकि कांता ने बताया कि वह नहीं चाहती कि उसकी छोटी बहन की शादी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ हो और उसकी बहन को किसी भी उपहास का शिकार होना पड़।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram