72 साल के बुजुर्ग ने जिला आयुक्त के आगे लगाई गुहार बोला फैमिली ID बनवाओ या मेरी ब्याह करवाओ
72 वर्षीय बुजुर्ग सतबीर फैमिली आईडी बनाने को लेकर सेहरा बांधकर जिला उपायुक्त के कार्यालय पहुंच गया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई। उसने कहा कि मुख्यमंत्री जी या तो मेरी फैमिली आईडी बनवाओ या मेरी शादी करवाओ।
HARDUM HARYANA NEWS
रेवाड़ी:
हरियाणा प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु अनेकों योजनाए चला रखी हैं जिनका सभी भरपूर फायदा उठा रहे हैं। लेकिन कल्याण के लिए योजनाएं तो बनती हैं लेकिन योजनाओं को कुछ कमियों कि वजह से कई लोग इसके लाभ से वंचित ही रह जाते हैं। शायद यही कारण है कि प्रदेश के हजारों लोगों को इन योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता। योजना से वंचित ऐसा ही एक मामला सामने आया हरियाणा के रेवाड़ी जिले में।
जहां 72 वर्षीय बुजुर्ग सतबीर फैमिली आईडी बनाने को लेकर सेहरा बांधकर जिला उपायुक्त के कार्यालय पहुंच गया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई। उसने कहा कि मुख्यमंत्री जी या तो मेरी फैमिली आईडी बनवाओ या मेरी शादी करवाओ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बुजुर्ग 72 वर्षीय है और इसका नाम सतबीर है। इनके अनुसार इसकी पत्नी का देहांत छह वर्ष पहले हो गया था और शादी के बाद बच्चे भी परदेस चले गए। अब अकेले रह जाने के कारण इनकी फैमिली आईडी भी नहीं बन पा रही। इसी कमी के कारण उसे आजतक न तो उसकी बुढापा पेंशन बन पाई और न ही उसका आयुष्मान कार्ड बना।
ऐसे में यह बेहद चिंतनीय विषय है कि सरकार और अधिकारी इस बुजुर्ग की तो शायद मदद कर दें लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो आज भी अपनी अनेकों समस्याओं के साथ दर-दर भटकने को मजबूर हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि लोगों को मिलने वाले लाभ की कड़ाई से पालना करवाई जाए और सतबीर जैसे और लोगों को जल्द उनका बनता हक़ दिलवाया जाए।