logo

क्या आप भी अपनी कार-बाइक के लिए लेना चाहते हैं VIP नंबर? इन सिंपल स्टेप्स को करें फॉलो ! देखिये पूरा प्रोसेस...

Do you also want to get VIP number for your car-bike? Follow these simple steps! see the whole process...

VIP number for car and bike

प्रत्येक व्यक्ति अपनी कार तथा बाइक के लिए VIP Number For Vehicle लेना चाहता है, परंतु इसके लिए होने वाले खर्च तथा प्रोसेस से डरकर अपने कदम पीछे ले लेता हैं. आजकल लोग महंगी गाड़ियों को खरीदने के साथ- साथ उसके लिए VIP Number रखने का भी शौक रखते हैं.

HARDUM HARYAN NEWS

VIP Number For Vehicle

प्रत्येक व्यक्ति अपनी कार तथा बाइक के लिए VIP Number For Vehicle लेना चाहता है, परंतु इसके लिए होने वाले खर्च तथा प्रोसेस से डरकर अपने कदम पीछे ले लेता हैं. आजकल लोग महंगी गाड़ियों को खरीदने के साथ- साथ उसके लिए VIP Number रखने का भी शौक रखते हैं.

 आप भी देखते होंगें कि किसी की गाड़ी पर लगा वीआईपी नंबर देख कर कितना भौकाल जमता हैं. यदि आप भी VIP Number लेना चाहते हैं तो आपको अब ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए आपको बस हमारे बताएं प्रोसेस को फॉलो करना है.

VIP Number  लेने के लिए ऐसे करें अप्लाई

कार तथा बाइक के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए Fancy Parivahan ऑफिशियल पोर्टल http://fancy.privahan.gov.in/ पर Visit करें.

यहां पर Log In Session में पब्लिक यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहाँ अपना नाम, ईमेल, आईडी, मोबाइल नंबर तथा वेरिफिकेशन जैसी डिटेल्स भरे. सभी डिटेल्स भरने के बाद Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अपने Favorite No को सेलेक्ट करें तथा पेमेंट के ऑप्शन पर जाएं.

इसके बाद उस नंबर के लिए बोली लगाए तथा रिजल्ट चेक करें.

यदि आप ने बोली जीत ली है तो उस नंबर के लिए Payment करें तथा Allotment Letter का प्रिंट आउट निकाल ले.

ऐसे चेक करें E- Auction Result

इसके लिए भी आपको पहले फैंसी परिवहन वेबसाइट यानी http://fancy.privahan.gov.in/ पर जाना होगा.

होम पेज पर नीलामी के रिजल्ट लिंक को क्लिक करें.

इसके बाद Next पेज पर जाएं. वहां आपसे जो डिटेल मांगी गई है उन्हें Fill करें.

यहां स्टेट RTO तथा रिजल्ट डेट के बारे में Details भरे.

इसके बाद नीलामी का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

अब रिजल्ट चेक करें तथा नंबर प्लेट के लिए Allotment Letter डाउनलोड करें.

इस Process को फॉलो करके अब आप अपने घर पर बैठे- बैठे ऑनलाइन कार तथा बाइक के लिए VIP नंबर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है. इस सरल प्रोसेस को फॉलो करके अब आप भी सेलिब्रिटीज तथा पॉलिटिशंस की तरह अपनी कार का VIP नंबर ले कर धाक जमा सकते हैं.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram