logo

अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें डिजिटल वोटर आईडी! वोटर आईडी साथ रखने का झंझट हुआ ख़त्म ! देखिये स्टेप-टू-स्टेप पूरा प्रॉसेस

How to download Digital Voter ID in your mobile! The hassle of keeping voter ID with you is over! See step-to-step complete process

DIGITAL VOTER ID DOWNLOAD
हमारे देश में तरह-तरह के कानून हैं और जितने कानून है उनसे कहीं ज्यादा डॉक्युमेंट्स हैं। तो ऐसे में सभी कागजातों को साथ में हर समय रख पाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाटा। इन जरुरी कागजातों में से एक जरुरी कागज है वोटर आईडी।

HARDUM HARYANA NEWS

Digital Voter ID

हमारे देश में तरह-तरह के कानून हैं और जितने कानून है उनसे कहीं ज्यादा डॉक्युमेंट्स हैं। तो ऐसे में सभी कागजातों को साथ में हर समय रख पाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाटा। इन जरुरी कागजातों में से एक जरुरी कागज है वोटर आईडी। इलेक्शन कमीशन की तरफ से फोन में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का सुविधा शुरू की गई है। ऐसे में यूजर्स को साथ में फिजिकल वोटर आईडी कार्ड लेकर नहीं चलना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल ऑफिशियल प्रूफ के तौर पर किया जाता है। ऐसे में इसे फिजिकल फॉर्म में लेकर साथ चलना होता है। लेकिन जल्द ही इससे छुटकारा मिलने जा रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे फोन में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है?

कहाँ रख सकते हैं सुरक्षित

बता दें कि डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करके फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बाद इसे Digital lockers जैसे Dagilocker में सेव कर पाएंगे।

digilocker-

क्या-क्या है जरूरी  ?

डिजिटल वोटर आईडी के लिए मोबाइल नंबर का वोटर आईडी कार्ड से लिंक होना जरूरी है। ऐसे में यूजर्स को सबसे पहले KYC अपडेट करना होगा। फिर ई-वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

इस प्रोसेस से कर सकते हैं डाउनलोड

Step 1 :सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर क्लिक करना होगा।

Step 2 :इसके बाद Download e EPIC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 3 :Download e EPIC बटन वेबपेज के टॉप पर उपलब्ध होगा।

फिर ऐसा करना होगा

Step 4 :इसके बाद अग लॉगिन डिटेल है, तो उस दर्ज करना होगा।

Step 5 :अगर नहीं, तो सबसे पहले खुद को मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा।

Step 6 :इसके बाद पोर्टल पर Download eEPIC ऑप्शन पर टैप करना होगा।

Step 7 :इसके बाद वोटर आईडी कार्ड का 10 डिजिट यूनिक EPIC नंबर दर्ज करना होगा।

अंतिम प्रॉसेस

Step 8 :फिर आपकी डिटेल को वेरिफाई किया जाएगा। और फिर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डिस्प्ले होगा।

Step 9 :फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वेरिफाई करना होगा।

Step 10 :इसके बाद डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram