विराट कोहली का श्रीलंका में हो सकता था भयानक एक्सीडेंट, देखे विडिओ
Virat Kohli could have had a terrible accident in Sri Lanka, watch video

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका में एशिया कप खेल रही है. टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया का श्रीलंका से होगा. ये मैच 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, सुपर-4 के आखिरी मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया गया था. लेकिन वह मैच के दौरान काफी एक्टिव नजर आए और ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए भी दिखाई दिए. इस बीच भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बचे हैं.
बाल-बाल बचे विराट कोहली!
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें विराट कोहली (Virat Kohli) बाउंड्री लाइन के पास खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनका ध्यान डगआउट की तरफ था. उसी समय एक मैदानकर्मी कवर को ढकने में मदद करने वाली गाड़ी के साथ उनके करीब पहुंच जाता है. गाड़ी को अचानक पास में देखकर विराट कोहली डर जाते हैं और उछलकर बाउंड्री के पार पहुंच जाते हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एडिट भी किया गया है, जिसमें विराट का प्राइसलेस रिएक्शन फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Virat 😂😂 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/FymHzYrZ3E
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 15, 2023
विराट कोहली बने वाटर बॉय
विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच के दौरान बॉल बॉय बनकर महफिल लूट ले गए. वह अपने साथी मोहम्मद सिराज के साथ मैच के दौरान प्लेयर्स को पानी पिलाते दिखे. टीममेट्स के लिए ड्रिंक्स ले जा रहे विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में दौड़ लगाई तो देखने वाले हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा.
Virat Kohli the water boy 😜♥️#ViratKohli𓃵 #INDvsBAN #AsiaCup2023 pic.twitter.com/jBElz6Ykdp
— Sahid Pathan (@Sahidpathan69) September 15, 2023