logo

युजवेंद्र चहल बने IPL के नंबर 1 गेंदबाज ! दुनिया के सभी दिग्गज गेंदबाजों के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे !

Yuzvendra Chahal became the number 1 bowler of IPL! Left behind all the legendary bowlers of the world!

YUJI

आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नया इतिहास रच दिया है। यूजी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा का विकेट लेते हुए हासिल की।

HARDUM HARYANA NEWS

IPL 2023:

आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नया इतिहास रच दिया है। यूजी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा का विकेट लेते हुए हासिल की।

चहल ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा है। ब्रावो ने 158 पारियों में 183 विकेट अपने नाम किए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना रहा। वहीं चहल ने महज 142 पारियों में ही अपने 184 विकेट पूरे कर लिए हैं। चहल ने किसी एक मैच में 5 विकेट लेने का काम भी किया है। वहीं 5 बार वह किसी एक मैच में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजी ने इकॉनमी रेट और औसत के मामले में भी ब्रावो से शानदार प्रदर्शन किया है। चहल का इकॉनमी रेट 7.66 का है और विकेट चटकाने की औसत 21.59 की है। वहीं ब्रावो का इकॉनमी रेट 8.38 और औसत 23.82 की है।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज-

1. युजवेंद्र चहल- 184 विकेट (142 पारियां)

2. ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट (158 पारियां)

3. पीयूष चावला- 174 विकेट (175 पारियां)

4. अमित मिश्रा- 172 विकेट (160 पारियां)

5. रविचंद्रन अश्विन- 171 विकेट (193 पारियां)

Click to join whatsapp chat click here to check telegram