logo

किसानों ने कृषि मंत्री का फूंका पुतला,बीमा क्लैम व मुआवजा को लेकर किसानों ने रोष मार्च

Farmers burnt the effigy of Agriculture Minister, farmers protested for insurance claim and compensation
Chopta

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने मांगों को लेकर मंगलवार को पांचवे दिन भी तहसील कार्यालय परिसर नाथूसरी चौपटा में अनिश्चिचत कालीन धरना जारी रखा। किसानों ने मांगों को लेकर रोष मार्च निकलकर कृषि  मंत्री का पुतला फूंका। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। 

किसानों ने मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा व महासचिव अमन बैनीवाल के नेतत्व में पक्का मोर्चा लगाया हुआ है। किसानों को सरपंच एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया हुआ है। सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल व किसान यूनियन के अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा के नेतृत्व में किसानों ने चौपटा में रोष मार्च निकाला। इसके बाद चौपटा के चौधरी देवीलाल चौक में  कृषि मंत्री का पुतला फूंका। किसानों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 

सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा व महासचिव अमन बैनीवाल ने कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों की मांग 2022 का बीमा क्लैम व मुआवजा जारी किया जाए, सीएससी सेंटर के द्वारा रद्द हुए बीमे को बहाल करें, गेहूं व सरसों की समय पर खरीद व समय पर भुगतान किया जाए। हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय की जाए।

इस दौरान दिवान सहारण, नरेंद्र, जगदीश चाड़ीवाल, जगत पाल चाहरवाला, मांगेराम बैनीवाल, सरपंच संदीप बैनीवाल, रविल सिंवर, जयप्रकाश कासनियां, संदीप कासनियां, सुंदर शाहपुरिया, नेशी औलख, देव सहारण, रोहताश पूनिया, सुरेंद्र कासनिया, उग्रसेन कटारिया, रविंद्र कासनिया मौजूद रहे। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram