logo

Aashna Chaudhary : आईपीएस आशना चौधरी की 10 अनदेखी तस्वीरें, आप भी देख लें अभी

whatsapp chat click here to check telegram
Aashna Chaudhary

Aashna Chaudhary :  UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं।

Aashna Chaudhary

क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है।

Aashna Chaudhary

इस परीक्षा को पास करने वालों में एक नाम आईपीएस आशना का भी है,  जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इसमें सफलता पाई।

Aashna Chaudhary

यह आईपीएस 2023 के बेच की अफसर है। यह बेहद खूबसूरत होने के साथ साथ बेहद स्टाइलिश है। इन्हे लोग ब्यूटी विथ ब्रेन के नाम से जानते हैं।

Aashna Chaudhary

आशना ने साल 2022 के UPSC की CSEकी परीक्षा में आल इंडिया में 116वा रेंक हासिल किया था।  

Aashna Chaudhary

UPSC क्लियर करने के बाद उन्हें इंडियन पुलिस सर्विस के लिए चयनित किया गया। आशना उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले की रहने वाली है।

Aashna Chaudhary

इन्होने अपनी शुरुवाती पढ़ाई गाजियाबाद से की थी। दिल्ली विश्वविधालय के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की है। 

Aashna Chaudhary

आशना ने तीसरे प्रयास में परीक्षा पास की थी। इससे पहले दो प्रयासों में वह असफल रही। आईपीएस बनने के बाद यह अफसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। इस अफसर की बड़ी संख्या में फैन फोल्लोविंग है।