logo

35 बार हुए असफल;फिर भी नहीं हारी हिम्मत ! कहानी सिरसा के उस बेटे की; जो अपनी मेहनत से बना IAS ऑफिसर !

Failed 35 times; Still did not lose courage! The story of that son of Sirsa; The one who became an IAS officer with his hard work!

IAS VIJAY VARDHAN
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक बार मन में कुछ करने की ठान लेते हैं, तो वह करके ही दम लेते हैं. IAS विजय वर्धन ऐसी शख्सियत है जो दर्जनों बार प्रतियोगी परीक्षाओं में फेल हुए, परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी.

HARDUM HARYANA NEWS

सिरसा

Success Story

अधिकतर लोग जिंदगी में एक-दो असफलताएं मिलने के बाद ही अपने घुटने टेक देते हैं. इसके लिए वह अपनी किस्मत को जिम्मेदार ठहराते हैं और आगे कोशिश नहीं करते. इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक बार मन में कुछ करने की ठान लेते हैं, तो वह करके ही दम लेते हैं. IAS विजय वर्धन ऐसी शख्सियत है जो दर्जनों बार प्रतियोगी परीक्षाओं में फेल हुए, परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी. आखिरकार यूपीएससी क्रैक करके ही दम लिया.

 

 

हरियाणा के सिरसा से की स्कूली पढ़ाई

हरियाणा के रहने वाले आईएएस विजय वर्धन से उन लोगों को जरूर सीख लेनी चाहिए, जो छोटी-छोटी मुश्किलों पर हार मान लेते है. आईएएस विजय वर्धन हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने स्कूलिंग भी सिरसा से ही की, इसके बाद उन्होंने हिसार से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर में बीटेक किया. बीटेक के बाद विजय वर्धन ने सिविल सेवा में जाने का फैसला लिया, परंतु यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा.

35 बार परीक्षाओं में फेल होकर बने IAS अधिकारी

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट करने के बाद यह दिल्ली तैयारी के लिए आ गए. तैयारी के दौरान उन्होंने हरियाणा पीसीएसयूपी पीसीएस, एसएससी CGL जैसी 30-35 प्रतियोगी परीक्षाएं दी, परंतु उन्हें एक में भी सफलता हासिल नहीं हुई. जिससे वह निराश तो जरूर हुए, परंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

विजय वर्धन ने साल 2014 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी, लेकिन यहां भी उन्हे सफलता हासिल नहीं हुई है, उन्होंने एक के बाद एक चार अटेम्प्ट दिए. सभी में उनके हाथ नाकामयाबी ही लगी.

2021 में हासिल किया IAS का पद

उनकी असफलताओं के सिलसिले को देखकर उनके करीबियों ने भी उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन विजय का विश्वास नहीं डगमगाया. आखिरकार साल 2018 में उनकी मेहनत रंग लाई और वह 104 Rank के साथ यूपीएससी क्रेक करने में कामयाब हुए. इस प्रकार वह IPS अधिकारी बन गए. विजय वर्धन अपने IPS के पद से संतुष्ट नहीं हुए, उसके बाद उन्होंने अपनी कमियों पर फोकस करते हुए एक बार फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और साल 2021 में वह IAS बन गए.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram