logo

IFS Officer Geetika : सोशल मीडिया से बनाई दूरी, ये अनोखा तरीका अपनाया, फिर बड़ा मुकाम पाया

IFS Officer
 


IFS Officer Geetika :  UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।


इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।

वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही एक अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो 2021 में आईएफएस बनीं। वह है गीतिका। यह आईएफएस अधिकारी गीतिका उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट क्षेत्र की रहने वाली हैं। इनकी पढ़ाई की यदि बात की जाये तो उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई दिल्ली और इंटरमीडिएट की नैनीताल से की है। 

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गीतिका ने परीक्षा करीब आने के साथ ही सोशल मीडिया और लोगों से भी दूरी बनानी शुरू कर दी थी। उनका कहना है कि मीडिया को उन्होंने बताया कि अप्रैल 2021 में मैनें एक व्हाइट बोर्ड खरीदा। इस बोर्ड पर उन्होंने अपना स्टडी शेड्यूल तैयार किया। 

गीतिका का यूपीएससी मेन्स का रिजल्ट 17 मार्च 2022 को आया। इसमें गीतिका का सेलेक्शन हो गया था। इसके बाद 30 मई 2022 को यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ। जिसमें उन्होंने 239वीं रैंक हासिल किया और वह आईएफएस अधिकारी बन गईं। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram