logo

IAS Kanika Goel: हरियाणा की बेटी कनिका ने हासिल की 9वीं रैंक, माता-पिता की इकलौती संतान, अब मिला ये राज्य

IAS Kanika
 

UPSC CSE Final Result 2022, UPSC Topper List : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा में हरियाणा के कैथल के मॉडल टाऊन निवासी केएल गोयल की बेटी कनिका गोयल को हरियाणा कैडर मिला है। 

कनिका गोयल ने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में 9वीं रैंक हासिल कर बड़ी सफलता हासिल की थी। अपने माता-पिता की इकलौती संतान कनिका ने अपनी मां नीलम को अपनी प्रेरणा बताया व पिता ने उसका सहयोग किया। बतौर आईएएस अमृतकाल में सरकार के लक्ष्य हासिल करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

कनिका ने बताया कि उसने डीएवी स्कूल से दसवीं व हिंदू कन्या स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास की। इसके बाद दिल्ली में लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए की। उन्होंने वर्ष 2019 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। उनका बचपन से ही सपना था कि वह आईएएस बने।

इसके लिए उनकी मां नीलम ने उन्हें प्रेरित किया। उनकी मां ने कभी भी घर के काम या किसी अन्य काम के लिए नहीं कहा। बस उन्होंने एक ही प्रेरणा दी कि कुछ बन कर दिखाना है। उनके पिता केएल गोयल ने जमीनी स्तर पर संघर्ष किया। वे बिजनेसमैन हैं।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram