logo

Success Story : 24 साल की उम्र मे किया दो बार UPSC क्लियर, रेलवे की नौकरी छोड़ बनी आईएएस अधिकारी

NEWS
 


Success Story : देश की सबसे युवा आईएएस जो कोड्‌डालोर जिले की रहने वाली हैं जिंकल नाम ऐश्वर्या रामनाथन है। उनकी 2019 यूपीएससी एग्जाम मे 47वीं रैंक आई थी। ऐश्वर्या उस वक्त 24 साल थी। इस समय ऐश्वर्या तमिलनाडु के तिरुवल्लूर स्थित पोन्नेरी की सब-कलेक्टर यानी एसडीएम हैं। 

ऐश्वर्या जब कॉलेज में थीं, उस वक्त उनकी मां को सरकारी नौकरी मिली। ऐश्वर्या की माँ चाहती थीं कि बेटी कलेक्टर बनकर नाम रोशन करे।
 ऐश्वर्या

2004 में आई सुनामी की तबाही ने उनका जीवन पूरी तरह से बदल दिया। इस दौरान, ऐश्वर्या ने तत्कालीन कलेक्टर गगनदीप सिंह बेदी को काम करते हुए देखा और उनसे बहुत प्रभावित हुईं।
 ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने साल 2017 में अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किया. उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कॉलेज के दिनों में ही शुरू कर दिया था. उन्होंने यूपीएससी की कोचिंग भी की। ऐश्वर्या ने पहली बार यूपीएसी एग्जाम दिया और पहले ही प्रयास में एग्जाम क्लियर कर लिया। 
 ऐश्वर्या

उन्होंने यूपीएससी क्लियर तो कर लिया था पर उनकी रैंक 630 आई। जिसकी वजह से उन्हें रेलवे अकाउंट्स सर्विस मिला। ऐश्वर्या कोआईएएस से कम कुछ मंजूर नहीं था. उन्होंने साल 2019 में दूसरी बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी. इस बार उन्होंने यूपीएससी एग्जाम ऑल इंडिया 47 रैंक से क्रैक किया। 
 ऐश्वर्या

 इंस्टाग्राम पर भी आईएएस ऐश्वर्या रामनाथन काफी एक्टिव हैं। और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख 16 हजार फॉलोवर हैं। 
 ऐश्वर्या

Click to join whatsapp chat click here to check telegram