जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी ! अभ्यर्थी अब इस दिन तक कर सकेंगें आवेदन !
Last date for application in Jawahar Navodaya Vidyalaya has been extended! Candidates can now apply till this date!
HARDUM HARYANA NEWS
उपायुक्त एवं पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी की अध्यक्ष मनदीप कौर ने बताया हैं कि जेएनवी खारा खेड़ी में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म एक मई, 2014 से पहले तथा 31 जुलाई, 2016 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बाद का नहीं होना चाहिए।
यह शर्त अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्गों के अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू रहेगी।
अभ्यर्थी जिला फतेहाबाद के किसी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में 2025-26 के शिक्षा सत्र में कक्षा पांच में पूरे सत्र तक अध्ययनरत होना चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्र कोटे के अंतर्गत प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए आवश्यक है कि वह कक्षा 3, 4, 5 में पूरे शिक्षा सत्रों में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में अध्ययनरत रहा हो तथा उनमें उत्तीर्ण हुआ हो।
उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी एवं अभिभावक नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह अवसर उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर पाए थे।
.png)