logo

पी.ओ. स्टाफ डबवाली द्वारा एक पी.ओ. काबू

P.O. By Staff Dabwali A P.O. control
 
HHN

 डबवाली फरवरी 02 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो/बेल जम्परो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ. स्टाफ डबवाली की टीम ने एकपी.ओ.को काबू किया है ।

               इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पी.ओ. स्टाफ इंस्पैक्टर चान्द सिंह ने बताया कि सुचना के आधार पर एक पी.ओ. को गिरफतार किया गया है पकड़े गये पी.ओ. की पहचान मोहनलाल पुत्र शयोचरण वासी वार्ड न.03 कालांवाली के रुप में हुई है । आरोपी को अभियोग नम्बर 455/2023 धारा 174-A थाना शहर डबवाली में गिरफतार किया गया है आरोपी इससे पहले अदालत के आदेशानुसार एनआईए एक्ट में पी.ओ. घोषित था । आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">