अंदाज अपना अपना इंदौर पहुंची 7 करोड़ की सबसे तेज भागने वाली कार... 90 लाख तो टैक्स ही चुकाना पड़ा
7 करोड़
Apr 18, 2024, 13:34 IST
90 लाख तो टैक्स ही चुकाना पड़ा
शौक बड़ी चीज है..! तपन अग्रवाल नाम के इंदौरी उद्योगपति ने लंदन से विशेष ऑर्डर कर बेंटायगा कार इंदौर बुलाई है... इस सबसे तेज भागने वाली कार की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है... इसे इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए ही उद्योगपति ने 90 लाख फूंक डाले... यह कार दिल्ली होते हुए इंदौर पहुंची है

, जिसका नम्बर एमपी 09 डीजे 8000 है, जिसे आरटीओ प्रदीप शर्मा द्वारा रजिस्टर्ड किया गया... इसकी शोरूम कीमत तो 6 करोड़ है, लेकिन टैक्स आदि का खर्च मिलाकर यह लगभग 7 करोड़ रुपए की पड़ी... अग्रवाल ने इसे कोल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. के नाम पर रजिस्टर्ड करवाया है..!
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">
.png)