Bhojpuri Gana: 'डार्लिंग कहेले' में माही श्रीवास्तव ने डबल गेटअप में लूटी महफ़िल
भोजपुरी गाना: सिंगर गोल्डी यादव इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रहे हैं, क्योंकि वह अपनी सुरीली आवाज से सभी पर जादू कर रहे हैं। उनका खास अंदाज में गाया एक और भोजपुरी गाना 'डार्लिंग कहेले' संगीत प्रेमियों के बीच आ गया है. वीडियो में भोजपुरी सेंसेशन एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही हैं.
इस वीडियो में वह डबल गेटअप में महफिल लूट रही हैं. एक तरफ वह सिंपल लुक में टी शर्ट ट्रैक पहने नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह ब्लैक घाघरा चोली आउट फिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और अपनी खूबसूरती से कयामत ढा रही हैं। गायक गोल्डी यादव की गायकी और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव की प्रस्तुति वाला यह लोकगीत 'डार्लिंग कहेले' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
इस गाने को बहुत अच्छे से फिल्माया गया है. इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने पति से मिल रहे प्यार से खुश हैं. जब वह सुबह उठती है तो उसका पति उसे आश्चर्यचकित कर देता है, जिससे वह खुश हो जाती है। इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव देसी डांस करते हुए अपनी सहेलियों से कहती हैं...'भोरे भोरे सुतिये के उठी पे गुड मॉर्निंग कहेले, ये सखी प्यार से बलमुआ हो हमें डार्लिंग कहेले...धनी तू जानी खिसियाला हो वार्निंग कहेले, ये सखी 'प्यार से बलमुआ हो हमें डार्लिंग कहेले...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'डार्लिंग काहेले' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीत आर्य शर्मा ने दिया है। इस गाने में एक बार फिर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी कातिलाना अदाओं से सबका दिल लूट रही हैं और अपने शानदार डांस मोमेंट से महफिल में चार चांद लगा रही हैं. इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने ऐसे गाया है कि हर कोई इस गाने पर मोहित हो गया है. वीडियो का निर्देशन सुनील बाबा ने किया है, जबकि कोरियोग्राफी गोल्डी जयसवाल और सनी सोनकर ने की है। संपादक आलोक गुप्ता हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी का है. इस गाने के सभी अधिकार वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं।