logo

CIA 1 भिवानी को फिर मिली बड़ी कामयाबी ! पिस्टल पॉइंट पर लूट करने वाले 06 आरोपी चढ़े धक्के !

CIA 1 Bhiwani again got big success! 06 accused who committed robbery at pistol point arrested!
CIA 1 BHIWANI
गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर लाठी डंडों से हमला कर पिस्टल पॉइंट पर मोबाइल फोन में लाखों रुपए लूटकर ले गए थे।

HARDUM HARYANA NEWS

HARYANA NEWS

प्रेस नोट

जिला पुलिस भिवानी

दिनांक 11 मई 2024

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने हाईवे पर व्यापारियों से पिस्टल पॉइंट पर लूट की वारदात करने वाले 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के द्वारा अगस्त 2023 में लाखन माजरा में एक व्यापारी से 45 लाख रुपए की लूट की वारदात का भी किया खुलासा।

पुलिस टीम ने आरोपियों से 13,10,000/- रुपए किए बरामद।

पुलिस टीम ने वारदात में प्रयोग की गई एक वरना गाड़ी, दो अवैध देसी कट्टे, दो कारतूस, दो डंडे, वारदात में प्रयोग की गई एक  मोटरसाइकिल शिकायतकर्ता का लूटा हुआ एक मोबाइल फोन किया बरामद।

दिनांक 25.04.2024 को भूषण निवासी रामगंज मोहल्ला भिवानी से नौरंगाबाद टोल के पास दो गाड़ी में सवार व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर लाठी डंडों से हमला कर पिस्टल पॉइंट पर मोबाइल फोन में लाखों रुपए लूटकर ले गए थे। जो शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 225 दिनांक 26.04.2024 धारा 395,120बी भारतीय दंड संहिता 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस के द्वारा जिला पुलिस को जिले में लूट जैसी संगीन वारदात को करने वाले आरोपियों की साक्ष्यों के आधार पर जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए थे

जो अभियोग में तकनीकी साक्ष्यों का आकलन करके सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक सतीश कुमार ने मोबाइल फोन व्यापारी से पिस्टल पॉइंट पर लाखों की लूट करने के मामले में 06 आरोपियों को मुढाल क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आनंद पुत्र राजेश निवासी लोको प्राइवेट कॉलोनी जिला जींद, प्रदीप पुत्र बंशीलाल निवासी ईटल कला जिला जींद, जयपाल पुत्र राजेंद्र निवासी ईटल कला जिला जींद, प्रताप पुत्र जगदीश निवासी रूपनगर, बरसाना, मथुरा उत्तर प्रदेश, हरबीर पुत्र भंवर सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर- 17 होडल पलवल हर्ष पुत्र गुलशन निवासी दयालबाग कॉलोनी जींद के रूप में हुई है।

जांच इकाई के द्वारा आरोपी आनंद, प्रदीप, जयपाल, प्रताप हरबीर को दिनांक 07.05.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर 05 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था।

वहीं जांच इकाई के द्वारा छठे आरोपी हर्ष पुत्र गुलशन को दिनांक 09.05.2024 को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से 13,10,000/- रुपए, वारदात में प्रयोग की गई एक वरना गाड़ी, दो अवैध देसी कट्टे, दो कारतूस, दो डंडे, वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल शिकायतकर्ता का लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी आनंद ने बतलाया कि वह टैक्सी ड्राइवर का काम करता है और उसके साथी दिल्ली गफ्फार मार्केट में आने वाले व्यापारियों को टारगेट किया करते थे। वहीं गफ्फार मार्केट से रुपए लेकर चलने वाली गाड़ियों का पीछा करके हाईवे पर मौका पाकर पिस्टल पॉइंट पर व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

आरोपी आनंद ने बतलाया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अगस्त 2023 में जींद के एक व्यापारी से थाना लाखन माजरा क्षेत्र में 45 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी हर्ष को दिनांक 10.05. 2024 को पेश माननीय न्यायालय में किया गया था जिसे माननीय न्यायालय ने जिला कारागार भेजने के आदेश दिए थे।

वहीं 05 दिन का रिमांड अवधि पूर्ण होने पर आज आरोपी आनंद, प्रदीप, जयपाल, प्रताप हरबीर को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने का आदेश दिए हैं। वही अभियोग का अनुसंधान जारी है वह अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now