logo

Success Story: हिंदी मीडियम के स्टूडेंट ने क्लियर किया UPSC एग्जाम, चौथे प्रयास में बना IAS अफसर, जाने इनकी सफलता की कहानी ​​​

Success Story: हिंदी मीडियम के स्टूडेंट ने क्लियर किया UPSC एग्जाम, चौथे प्रयास में बना IAS अफसर, जाने इनकी सफलता की कहानी

 Success Story : राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी देव चौधरी यूपीएससी 2016 क्लियर करने वाले सरहदी जिले बाड़मेर के रहने वाले हैं। देव चौधरी ने बाड़मेर कॉलेज से ही बीएससी किया। आईएएस बनने का लक्ष्य उन्होंने अपनी कम उम्र में ही तय कर लिया था।  

ujyuyt

 देव कुमार हिंदी मीडियम के स्टूडेंट रहे हैं। यूपीएससी की तैयारी के दौरान हिंदी का स्टैंडर्ड स्टडी मैटेरियल सर्च करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा। देव चौधरी ने साल 2013 में अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया। इसके चलते उनके लिए इंग्लिश को भी अच्छी तरह सीखना पड़ा। 

yuyu

देव ने अगला अटेम्प्ट 2012 में दिया। इस बार उन्होंने प्रीलिम्स के साथ मेन्स को भी पास किया, लेकिन इंटरव्यू चरण में बाहर हो गए। लेकिन इससे उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने साल 2014 में एक और बार यूपीएससी परीक्षा दी। इस बार भी उन्होंने आईएएस बनने में सफलता नहीं पाई।

hhyrty

 उन्होंने यूपीएससी की तैयारी ग्रेजुएशन के साथ ही शुरू कर दी थी। उनके फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो उनके पिता टीचर थे। उनकी शुरुआती स्कूलिंग गांव के ही स्कूलिंग में हुई। 

rretyr

देव बताते हैं कि उनके पिता सुजानराम शिक्षक थे। इसके चलते आर्थिक तंगी का तो सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन बार-बार मिलने वाली असफलताओं ने जरूर सबको निराश कर दिया था। देव चौधरी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। देव ने यूपीएससी की तैयारी दिल्ली में रहकर की थी। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram