logo

Indian Railway : अब सभी ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगेंगे इकॉनोमी कोच, जानिए अब कितनी महंगी होगी टिकट

whatsapp chat click here to check telegram
Indian Railway : अब सभी ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगेंगे इकॉनोमी कोच, जानिए अब कितनी महंगी होगी टिकट

Indian Railway : भारतीय रेलवे की ट्रेनों में दिन पर दिन विकास होता जा रहा है। आज जकल देश में वंदे भारत एक्सप्रेस का दौर चल रहा है। इसी बीच कई आम ट्रेनों में भी स्प्लीपर कोच की जगह इकोनॉमिक कोच (Economy Coach) लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कई सारे यात्री इसको लेकर चिंतित भी हैं। 

कि इकोनॉमी कोच के किराए भी अधिक होंगे। वहीं स्लीपर कोच की संख्या घट रही है। रेलवे सस्ते और आरामदायक सफर के लिए जाना जाता है। लेकिन स्लीपर कोच को इकोनॉमी में बदलने से लोग परेशान हो रहे हैं।

जानिए कैसे होते हैं इकोनॉमी कोच?

आपको बता दें आपकी ली हुई टिकट पर M लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको थर्ड एसी इकोनॉमी में बैठना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि थर्ड एसी के अलावा यह कौन सा कोच है। 

वैसे आपको बता दें कि ये कोच कुछ ही ट्रेनों में जोड़े गए हैं, जिनमें सुविधाएं थर्ड एसी जैसी ही हैं, लेकिन थर्ड एसी से थोड़ी अलग हैं। इन्हें थर्ड एसी की तुलना में कम आरामदायक भी माना जा सकता है और इनका किराया भी थर्ड एसी के किराए से कम होता है।