20 रुपए में धक-धक चलने वाला इंटरनेट, इस प्लान का नहीं है मुकाबला, 13 OTT ऐप्स, 550 टीवी चैनल
Fast internet for Rs 20, this plan has no competition, 13 OTT apps, 550 TV channels
अगर आप घर से काम करते हैं और हाई स्पीड इंटरनेट चाहते हैं तो जियो का ये प्लान आपके काम का है। जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है जो कि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस देता है। वहीं इस प्लान का अगर रोज का खर्च कैलकुलेट किया जाए तो 20 रुपये से भी कम पड़ता है। ऐसे में जियो के इस प्लान के साथ आपको 20 रुपये में ढ़ेरों फायदे मिलेंगे।
बता दें कि जियो एयर फाइबर प्लान साथ यूजर्स बिना फाइबर लेन के हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं। जियो फाइबर के साथ पूरा परिवार हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा ले सकता है। प्लान में 13 OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा टीवी चैनल देखने को मिलेंगे। आइए आपको प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं सब कुछ:
Jio Fiber 599 प्लान
इस प्लान में 30 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। साथ आपको 30 दिन के लिए अनलिमिटेड 1000GB डेटा ऑफर किया जाता है। मतलब आपके पास डेली डेटा लिमिट नहीं रहेगी। आप जितनी मर्जी उनता डेटा खर्च कर सकते हैं। इस दौरान इंटरनेट स्पीड 30Mpbs रहेगी। साथ ही इस प्लान में 500 से ज्यादा टीवी चैनल ऑन डिमांड मिलेंगे। इसके अलावा प्लान में आपको 13 फ्री ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
फ्री मिलते हैं ये OTT Apps
जियो के इस प्लान में Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, Voot Select, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, Universal+, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate play, ShemarooMe, Jio Cinema और Jio Saavn जैसे ओटीटी ऐप्स के मजे मिलते हैं।
बता दें कि इस फाइबर प्लान में जीएसटी भी अलग से देनी होगी। इसके अलावा यूजर्स को नया कनेक्शन लेते वक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देनी होगी। आउटदूर इंस्टालेशन के लिए आपको 1000 रुपये का चार्ज लगेगा। हालांकि एनुअल प्लान लेने पर ये चार्ज नहीं लिया जाएगा।
.png)