Jaya Kishori बुरी नजर के ये 5 लक्षण,जानें जया किशोरी से

जया किशोरी: क्या आपको भी हर वक्त घबराहट महसूस होती है? क्या आप भी बार-बार बीमार पड़ते हैं? अगर हां, तो कहीं आपको भी तो नहीं लगी है वो बुरी नजर. आइए जानते हैं जब किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है तो उसके शरीर में क्या लक्षण दिखाई देते हैं... जया किशोरी टिप्स: आपने कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के बारे में तो सुना ही होगा, जिनके वीडियो
आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जया किशोर की कथा का आयोजन देश के अलग-अलग हिस्सों में किया जाता है, जहां हर बार बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने आते हैं. जया किशोर अपनी कहानी के दौरान हिंदू धर्मग्रंथों में लिखी धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी कई अहम बातें भी बताती हैं।
आज हम आपको जया किशोर द्वारा बताए गए उन 5 लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगने पर उसके शरीर में दिखाई देने लगते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं बुरी नजर के लक्षण.कमजोरी के बारे में
जया किशोर बताती हैं कि जब भी किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग जाती है तो वह बार-बार बीमार पड़ने लगता है। वह हर काम के बाद थका हुआ और कमजोर महसूस करती है।
सिरदर्द
जया किशोर के मुताबिक जब भी किसी व्यक्ति की नजर खराब हो जाती है तो उसे हर समय सिर दर्द और भारीपन रहने लगता है। दवा लेने के बाद भी सिरदर्द से राहत नहीं मिलती है
हर समय घबराये रहना भी बुरी नजर का लक्षण है। किशोरी जया बताती है कि जब भी किसी की बुरी नजर लगती है तो वह हर समय घबरा जाती है।
डर
जया किशोर के मुताबिक, जब भी किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है तो वह अपने घर में जाने से डरता है। इसके अलावा उसे हर समय किसी न किसी बात का डर बना रहता है, जिसके कारण उसे मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है।
जी मिचलाना
जया किशोर के अनुसार जब भी किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है तो उसके साथ कई अनचाही घटनाएं घटने लगती हैं। उसे समझ नहीं आ रहा कि उसके साथ क्या हो रहा है. इसलिए उसे हर समय उबकाई आती रहती है।
दूसरो में कमी निकालना बंद करिए 🙏🏻#jayakishori #motivationalvideos #jayakishorimotivation #spirituality #dailymotivation pic.twitter.com/2FpGLmNaWT
— Jaya Kishori (@iamjayakishori) March 30, 2024