logo

सुण ल्यो भाई सारे मतदाताओं, वोट डाल कै आणा सै...’

Listen brother, all the voters, why don't you cast your vote...'
सुण ल्यो भाई सारे मतदाताओं, वोट डाल कै आणा सै...’
शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी मानव श्रृंखला बनाकर लोकतंत्र में भागीदारी का दिलाया जा रहा है संकल्प
 
यमुनानगर, 2 अप्रैल-‘सुण ल्यो भाई सारे मतदाताओं, वोट डाल कै आणा सै, अपणे हाथां तै थमनै भारत का भाग्य बनाना है  विभाग द्वारा सूचीबद्ध प्रचार टीम के कलाकारों द्वारा इस प्रकार के लोक गीतों व भजनों का प्रयोग स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है। जिला प्रशासन  व विभाग की ओर से विभिन्न प्रचार माध्यमों व सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को वोट डालने के प्रति उत्साहित किया जा रहा है ताकि जिला में मतदान प्रतिशत में प्रभावी बढ़ोतरी हो। स्वीप गतिविधियों के लिए एडीसी आयुष सिन्हा बतौर नोडल अधिकारी कार्य करते हुए गतिविधियों के सफल आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिले में स्वीप के बेहतरीन कार्य में एयूसीटी ज्योति आईएएस की भागीदारी भी सराहनीय है वह जिले विभिन्न शिक्षण संस्थानों मे जाकर विद्यार्थियों को प्रेरित कर रही है वही उन्होंने वोट की जागरूकता के लिए विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर वोट बनवाने व डालने का संदेश दिया।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अंबाला  लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यमुनानगर, जगाधरी व सढौरा विधानसभा क्षेत्र तथा कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में आने वाले वाले रादौर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। 18वें लोकसभा आम चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।  यमुनानगर व जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को 25 मई को लोकसभा आम चुनाव के दिन बढ़चढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया।
डीसी ने आह्वान किया कि मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लें और मतदाता होने पर गर्व व गौरव की अनुभूति करें। जिला में लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 25 मई तक स्वीप गतिविधियां जारी रहेंगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now