logo

Ajab Gajab: शख्स ने दिया अपनी शादी की पार्टी मे 1 हजार लोगों न्योता, लेकिन इस बड़े कारण के चलते नहीं पहुँचा एक भी आदमी

 Ajab Gajab: शख्स ने दिया अपनी शादी की पार्टी मे 1 हजार लोगों न्योता, लेकिन इस बड़े कारण के चलते नहीं पहुँचा एक भी आदमी
Ajab Gajab : चीन में रहने वाले एक शख्स ने अपनी शादी की पार्टी रखी थी. अपने पूरे परिवार के साथ शख्स अपने गांव से बाहर ही रहता था. लेकिन शादी के लिए उसने अपने गांव को ही वेन्यू के तौर पर चुना। शख्स ने सभी को घर जाकर मुंह से ही न्योता दिया। लेकिन शादी में गांव से एक भी शख्स नहीं आया। जब लड़के की मां ने इसकी वजह जानने की कोशिश की, तो सभी हैरान रह गए। 

 लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके एक हजार गेस्ट में से एक भी इस शादी का हिस्सा नहीं बनेगा। तो अब आप भी समझ गए होंगे कि इंसान को सोशल होना क्यों चाहिए?

जानकारी के मुताबिक़, . शादी के दिन उसने बड़े से मैदान में सारा आयोजन किया. करीब सौ टेबल लगाए और एक हजार लोगों का खाना बनवाया। लोगों को आपने कहते हुए सुना होगा कि उन्हें जमाने से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन ऐसा सच में नहीं होता। खुशियां बांटने से बढ़ती है।  इस वजह से लोग हमेशा सोशल इवेंट्स में जाते रहते हैं। लेकिन इस शख्स की शादी में गांव से एक भी शख्स नहीं आया। 

शख्स की शादी की पार्टी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लेकिन किसी अच्छे वजह से नहीं।

बर्बाद हुआ खाना

दूल्हे की मां ने बताया कि इस शादी में उन्हें काफी नुकसान हुआ। खाना बर्बाद हो गया और उनकी बदनामी भी हो गई। इस शादी के लिए परिवार ने कार्ड भी नहीं छपवाए थे, उन्होंने सोचा कि सिर्फ मुंह से न्योता देना ही काफी होगा।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">