सर्दी में रजाई के अंदर निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस, देख दर्शक हुए बेकाबू...

भोजपुरी एक्ट्रेस और यूट्यूब सेंसेशन आम्रपाली दुबे (आम्रपाली दुबे) ने सोशल मीडिया पर कहर बरपा रखा है।
आम्रपाली दुबे आज भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। आम्रपाली दुबे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लोग उनकी एक्टिंग और उनके डांस के दीवाने हैं.
एक्ट्रेस आम्रपाली की पतली कमर को देख फैंस दीवाने हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग सिर्फ भोजपुरी फैंस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आम्रपाली दुबे के फैंस आपको पूरी दुनिया में देखने को मिल जाएंगे.
भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे (आम्रपाली दुबे) की जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (दिनेश लाल यादव निरहुआ) के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। दोनों गाने रिलीज होते ही धूम मचाने लगते हैं.
वैसे तो निरहुआ और आम्रपाली दुबे कई बार पर्दे पर रोमांस की सारी हदें पार कर चुके हैं, लेकिन आज हम आपके लिए निरहुआ और आम्रपाली दुबे का विंटर स्पेशल गाना लेकर आए हैं,
जिसे देखने के बाद आपके दिल में गुदगुदी होने लगेगी. भोजपुरी गाना 'बतावा गोरी कबले रजाई से ताकि' आपका मन रोमांटिक कर देगा.
गाने में निर्मला सीतारमण ठंड से काफी परेशान नजर आ रही हैं. निरहुआ काफी देर से आम्रपाली दुबे को फोन कर रहे हैं, लेकिन आम्रपाली दुबे घर के कामों में काफी बिजी नजर आ रही हैं.
आम्रपाली दुबे निरहुआ से कहती नजर आ रही हैं कि 'छोड़ा ना कलाई ढो लेबे दा ना बरतनवा'... जिसके बाद निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली से कहते हैं कि 'बतावा गोरी कबले रजाई में से ताकी'... दोनों पर फिल्माया गया ये गाना काफी पुराना है. लेकिन एक बार फिर
सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है. ठंड के मौसम में इस गाने को देखने का अलग ही मजा है.