उच्चाधिकारियों से बातचीत में नहीं बनी बात, धरना रहेगा जारी : लाभ सिंह
Talks with higher officials did not work out, protest will continue: Labh Singh
Jan 30, 2024, 18:02 IST

कहा, जब तक सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक कामकाज रहेगा बंद
सिरसा। जिला रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन सिरसा के तत्वावधान में जिला प्रधान लाभ सिंह कानूनगो व स्टेट ऑडिटर हरीश कुमार कानूनगो की अध्यक्षता में 3 जनवरी से लघु सचिवालय में धरना अनवरत जारी है। जिला प्रधान लाभ सिंह कानूनगो ने बताया कि पटवारी व कानूनगो अपनी पे-ग्रेड की मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। बीते दिवस वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ व डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड के साथ प्रतिनिधिमंडल की हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला। इसी कारण पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के स्टेट प्रधान जयवीर चहल के आह्वान पर इस धरने को आगे बढ़ा दिया गया है। धरने की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान लाभ सिंह कानूनगो ने बताया कि जब तक पे-ग्रेड व वेतन विसंगतियों से संबंधित मांगों पर सरकार कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है, तब तक पटवारी और कानूनगो का धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। धरने-प्रदर्शन में जिलेभर के तमाम पटवारी व कानूनगो ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस मौके पर समरसेन कानूनगो, इंद्रजीत कानूनगो, रामकुमार कानूनगो, सुभाष चंद्र कानूनगो, दिग्विजय सिंह पटवारी, सुमित शेरावत, सिकंदर पटवारी, जिला प्रेस सचिव रोहतास वर्मा, बंसीलाल पटवारी, बंटी पटवारी, जिला सचिव मुकेश चौधरी, अजय कुमार, राजेंद्र कुमार, विनय कुमार, रमन छाबड़ा, संदीप कुमार सहित काफी संख्या में पटवारी व कानूनगो उपस्थित रहे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">