ढाणी ज्ञानदीप में एक किसान शहीद तो आज दुसरे की हालत बिगड़ी,सिरसा अस्पताल में दाखिल,कल करेंगे DC दफ्तर का घैराव

ढाणी ज्ञानदीप का धरना आज 35 व दिन एक साथी के सहयोग शहीद होने पर रखा गया मौन कल करेंगे डीसी ऑफिस का घेराव और मटका फोड़ प्रदर्शन ढाणी ज्ञानदीप के सभी निवासी पिछले 35 दिन से धरना लगाए बैठे हैं उनकी मांग बिजली और पानी की है इस तपती गर्मी में बैठे रहने से निहाल सिंह पुत्र कालूराम को पीलिया हो गया जिनका उपचार पहले 5 दिन सिरसा और बाद में चार दिन जयपुर में चला लेकिन कामयाबी न मिल पाई और उनका देहांत हो गया गर्मी की वजह से लोगों का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है अगर सरकार नहीं चौकी तो ऐसी घटनाक्रम और भी हो सकती है इस चीज से धनिवासी बहुत रोष में है और उन्होंने आज एक कड़ा फैसला लेते हुए कल डीसी ऑफिस का घेराव करने का फैसला लिया है कल 11:00 बजे देसी ऑफिस का घेराव करेंगे और अपना रोज जाहिर करेंगे
धरनारत एक ओर किसान की तबियत बिगड़ी ।
ढाणी ज्ञानदीप जमाल में चल रहे बिजली पानी की मांगों लेकर आज 35 दिन हो गए हैं और धरना लगातार चल रहा है।
2 दिन पहले एक धरनारत किसान निहाल सिंह खीचड़ जो धरना स्थल पर आते थे उनकी तबियत गर्मी की चपेट में आने खराब हो गयी और काला पीलिया होने के चलते उनका देहांत हो गया ।
अब एक ओर किसान भूप स्वामी 66 वर्षीय जो धरना स्थल पर लगातर आ रहे हैं उनकी भी दो दिन से तबियत काफी खराब हो गयी है और परिजनों ने उनको सिरसा के एक निजी हस्पताल में दाखिल करवाया है।
कमेटी सदस्यों ने इस बात की चिंता सताने लगी है कि लगातर धरनारत सदस्यों के स्वास्थ में गिरावट आ रही है जिस कारण एक सदस्य वे पहले भी खो चुके हैं किंतु प्रशासन उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है।
इस तरह की घटनाओं से कमेटी सदस्यों में काफी आक्रोश है और उन्होंने जल्द बड़ा फैंसला लेने की योजना भी बनानी शुरू कर दी है।
उपचाराधीन भूप सिंह की डॉक्टर्स ने गर्मी की चपेट में आने से लिवर में सूजन और सुगर की शिकायत बताई है , फिलहाल उनका एक निजी हस्पताल सिरसा में इलाज चल रहा है।