रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन फ्रॉड, जानिए कैसे

रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन फ्रॉड, जानिए कैसे
पुलिस अधीक्षक रेलवे राजीव देशवाल के दिशा-निर्देशानुसार राज्य की रेलवे पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ऐलनाबाद रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया। उन्होंने यात्रियों से कहा कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल फोन ना दें और मोबाइल पर आने वाला ओटीपी नंबर शेयर ना करें।
वहीं उन्होंने कहा कि ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग तरह तरह का प्रलोभन देकर आपको मुर्ख बनाते हैं और आपसे ओटीपी लेकर आपका बैंक खाता खाली कर देते हैं। उन्होंने कहा कि कोई लुभावनी स्कीम इत्यादि के बारे में अगर आपके मोबाइल पर कोई यूआरएल या मैसेज आता है तो कृपया करके उसे ना खोलें।
वहीं किसी भी अनजान फोन कॉलर पर विश्वास करके अपनी निजी जानकारी शेयर भी ना करें। उन्होंने कहा कि हमेशा सचेत रहें। एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
इस मौके पर जीआरपी चौकी ऐलनाबाद के प्रभारी एएसआई कुलदीप सिंह, एसआई आत्माराम व जीआरपी चौकी मुंशी लेडी कांस्टेबल शालिनी भी मौजूद रही।