रोहतक ब्रेकिंग न्यूज : मां के भक्तों पर टूटा मधुमक्खियों का कहर, ज्योत लेकर वापिस आ रहे श्रद्धालुओं पर हमला...सभी पीजीआई रेफर
Rohtak Breaking News: Bees wreak havoc on the devotees of Mother Goddess, devotees returning with the flame were attacked...all PGI referrals.
Apr 11, 2024, 11:11 IST

नवरात्रों में मां के भक्तों पर मधुमक्खियों का कहर टूटा है। प्राचीन माता भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी से अखंड ज्योत लेकर वापिस अपने गांव लौट रहे श्रद्धालुओं पर गांव वजीरपुर जलघर के पास मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। जहां से सभी श्रद्धालुओं को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया।
गांव जहाजगढ़ निवासी श्रद्धालु सोनू ने बताया कि हर छठे महीने माता भीमेश्वरी देवी मंदिर से गांव के श्रद्धालुओं के अखंड ज्योत लेने के लिए आते हैं। मंगलवार को पहले नवरात्र के दिन जत्थे के साथ बेरी मंदिर में अखंड ज्योत लेने के लिए आए हुए थे। जब अखंड ज्योत लेकर वापिस अपने गांव जहाजगढ़ जा रहे थे तो गांव वजीरपुर में जलघर के पास मधुमक्खियों का छत्ता छिड़ा हुआ था। मधुमक्खियों के छत्ते ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। इससे काफी लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। सूचना पाकर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। अधिकतर श्रद्धालु सीधे पीजीआई उपचार के लिए चले गए।"
गांव जहाजगढ़ निवासी श्रद्धालु सोनू ने बताया कि हर छठे महीने माता भीमेश्वरी देवी मंदिर से गांव के श्रद्धालुओं के अखंड ज्योत लेने के लिए आते हैं। मंगलवार को पहले नवरात्र के दिन जत्थे के साथ बेरी मंदिर में अखंड ज्योत लेने के लिए आए हुए थे। जब अखंड ज्योत लेकर वापिस अपने गांव जहाजगढ़ जा रहे थे तो गांव वजीरपुर में जलघर के पास मधुमक्खियों का छत्ता छिड़ा हुआ था। मधुमक्खियों के छत्ते ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। इससे काफी लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। सूचना पाकर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। अधिकतर श्रद्धालु सीधे पीजीआई उपचार के लिए चले गए।"
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">