कष्ट निवारण मिटिंग की सूचना से डबवाली पुलिस के हाथ पांव फूले। कालुआना में अवैध हरे पेड़ कटाई मामले में दूनी राम ग्रामीण चौकीदार को शामिल जांच करने कालांवाली डीएसपी ने आनन फानन में लेटर जारी किया।
कालुआना में अवैध हरे पेड़ कटाई मामले में दूनी राम ग्रामीण चौकीदार को शामिल जांच करने कालांवाली डीएसपी ने आनन फानन में लेटर जारी किया।

कालांवाली डीएसपी
कष्ट निवारण मिटिंग की सूचना से डबवाली पुलिस के हाथ पांव फूले। कालुआना में अवैध हरे पेड़ कटाई मामले में दूनी राम ग्रामीण चौकीदार को शामिल जांच करने कालांवाली डीएसपी ने आनन फानन में लेटर जारी किया।
वर्ष 2022 में कालुआना के सरपंच दौलत राम कालवा द्वारा अवैध रूप से हरे पेड़ काटने का मामला काफी सुर्खियों में रहा है।
शिकायतकर्ता ग्रामीण हर बार मामले में कार्रवाई नहीं होने पर कष्ट निवारण मिटिंग में हाजिर होते है, लेकिन कार्रवाई कछुआ चाल से आगे बढ़ रही है।
शिकायत की रंजिश के चलते पिछले साल 13 अक्तूबर को ग्रामीण चौकीदार दूनी राम पर सरपंच दौलत राम कालवा ने मारपीट भी की थी जिसमें दूनी राम को चोटें भी आई थी लेकिन पुलिस ने दूनी राम चौकीदार की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया, तथा कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी। अब केबिनेट मंत्री अनिल
विज की आगामी कष्ट निवारण मिटिंग का पता चलते ही कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने भागादौड़ी शुरू कर दी।
ज्ञात रहे कि वर्तमान सरपंच दौलत राम कालवा ने गांव के जलघर से अवैध रूप से हरे पेड़ कटवाए थे जिसकी कार्रवाई भी लंबित है।
कष्ट निवारण मिटिंग के एजेंडे में कालुआना गांव की शिकायत को सबसे पहले नम्बर पर रखा गया है।