सीमा हैदर की असल उम्र से अब उठा है पर्दा ! कई सालों का हेरफेर आया सामने !
The real age of Seema Haider has now been revealed! Manipulation of many years came to the fore!
HARDUM HARYANA NEWS
SEEMA HAIDER
आज के समय में बहुचर्चित मुद्दा सीमा हैदर का बना हुआ है। और हो भी क्यों ना। सीमा अपने चार बच्चों के साथ बॉर्डर पार कर हिंदुस्तान की सीमा में आ पहुंची थी जोकि अभी भी सुर्ख़ियों में बना हुआ है। आज के समय में हर मीडिया चैनल, सोशल मीडिया और गांव-शहर में सीमा हैदर का जिक्र चल रहा है।
ऐसे में लोगों में पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि सीमा एक जासूस है इसलिए उसे वापिस भेज देना चाहिए। हालांकि, एटीएस की पूछताछ में अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं मिला है कि सीमा को जासूस करार दिया जाए।
इसी बीच अब सीमा हैदर से जुडी तमाम जानकारियों को जानने की लोगों में इच्छा हो रही है। इनमे से अधिकतर लोगों को सीमा की असल उम्र जानने की काफी इच्छा थी। सीमा हैदर ने खुद ही अपनी असली उम्र से पर्दा उठाया है।
सीमा हैदर ने खुद बताई अपनी असली उम्र
एक मीडिया चैनल से वार्तालाप के दौरान सीमा हैदर ने खुद ही अपनी असली उम्र से पर्दा उठाया है। सीमा हैदर ने बताया है कि उसके पिता ने उसकी उम्र 6 साल कम लिखाई है।

सीमा हैदर के मुताबिक, वह 27 साल की है। सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन की भी उम्र से भी पर्दा उठा दिया। सीमा के मुताबिक, सचिन की उम्र 23 साल की है।
.png)